विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2013

सहवाग का आईपीएल के पहले मैच में खेलना संदिग्ध

सहवाग का आईपीएल के पहले मैच में खेलना संदिग्ध
कोलकाता: चोट के कारण पहले ही कुछ खिलाड़ियों को गंवा चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स को एक और झटका लग सकता है, क्योंकि पीठ के दर्द के कारण स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो सकते हैं।

कोच एरिक सिमंस ने कहा, सहवाग की पीठ में तकलीफ है। हमें नहीं पता कि वह कब टीम से जुड़ेंगे। उनके आने के बाद ही फैसला लिया जाएगा। टीम में पिछले सत्र के परपल कैपधारी मोर्नी मोर्कल भी नहीं है, जो दक्षिण अफ्रीका में घरेलू टी20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं ।

सिमंस ने कहा,  कल मोर्कल की टीम सेमीफाइनल खेलेगी और यदि वे फाइनल (7 अप्रैल) में पहुंचते हैं तो मोर्कल अगला मैच भी नहीं खेल सकेंगे। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन भी घुटने की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हैं। वहीं जेसी राइडर एक झगड़े में लगी चोट के कारण पूरा सत्र नहीं खेल पाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेन्द्र सहवाग, दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, Virender Sehwag, Delhi Daredevils Vs Kolkata Knight Riders