
वैसे इस पारी के दौरान दिल्ली के लिए कप्तान रिषभ पन्त द्वारा काफी अच्छी कप्तानी देखने को मिली लेकिन अंतिम के ओवरों में पन्त से एक भारी चूक हो गई| उन्होंने अमित मिश्रा का ओवर बचाए रखा और इनका स्पेल रोककर आवेश खान से पहले गेंदबाज़ी करा ली| जिसके फलस्वरुप आखिरी ओवर का ज़िम्मा मार्कस को दिया गया जिन्होंने उस ओवर में लुटाये 23 रन और मोमेंटम को बैंगलोर की ओर शिफ्ट कर दिया| इस पारी के दौरान दिल्ली के लिए कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल हुआ जिनमें स्टोइनिस को छोड़ सभी को 1-1 विकेट हासिल हुई| अब इस 172 रनों के लक्ष्य को पन्त एंड आर्मी किस तरह से चेज़ करती है वो देखना दिलचस्प होगा|
एक बार फिर से मैदान पर दिखा मिस्टर 360 डिग्री का जादू!! एबी डीविलियर्स ने किया डेलिवर!!! उनके शानदार अर्धशतक (75) के दमपर अहमदाबाद की इस पिच पर बैंगलोर ने दिल्ली के सामने 171 रनों का एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है| पहले तो विराट और देवदत की शानदार शुरुआत दिखी लेकिन उसके बाद आवेश खान और इशांत शर्मा का बैक टू बैक विकेट जिसने बैंगलोर की एक बेहतरीन शुरुआत को बैकफुट पर डाल दिया| दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मध्यक्रम में मैक्सवेल (25) और रजत पाटीदार (31) ने टीम के समझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी की और एक छोर पर खड़े एबी का बखूबी साथ दिया जहाँ मिस्टर 360 ने बड़े शॉट्स लगाते हुए टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया|
19.6 ओवर (2 रन) दो रन!!! इसी के साथ बैंगलोर की पारी 171 रनों पर हुई समाप्त| इस अंतिम ओवर में एबी ने बटोरें 23 रन| फुल लेंथ की गेंद को सामने की ओर एबी ने खेला| तेज़ शॉट था जिसके कारन गेंदबाज़ के हाथ से बॉल निकलती हुई सीधे लॉन्ग ऑफ की ओर गई| जहाँ से बल्लेबाजों ने तेज़ी के साथ 2 रन पूरा कर लिया|
19.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस ओवर का तीसरा सिक्स डिविलियर्स के बल्ले से आती हुई| पहले वाला अगर बेहतर था तो ये उसे भी बेहतरीन शॉट लगाया दिया एबी ने यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर पटकी गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
19.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! एबी डिविलियर्स शो यहाँ पर देखने को मिलता हुआ| इन्हें आप पटकी हुई गेंद नही डाल सके| ये एक ऐसा बल्लेबाज़ है जो सभी तरफ बाउंड्री लगाने में महारथ रखता हैं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को ऑफ स्टंप्स पर आकर एबी ने फाइन लेग की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद में हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
19.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! ओह!! एबी ने इस गेंद को लीव कर दिया मानो उन्हें लगा कि ये तो वाइड हो जायेगी लेकिन ये वाइड लाइन से थोडा अंदर रह गई| चतुराई भरी गेंदबाजी|
19.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! एबी डिविलियर्स के बल्ले से आती हुई एक और बड़ी हिट| फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| फील्डर को हिलने का भी मौका नही मिला और गेंद जाकर लगी सीधे बाउंड्री रू जिसके बाद अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद उसे सिक्स दिया|
19.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद जिसको एबी ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|
19.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को एबी ने लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल निकाला|
18.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ एबी डिविलियर्स का अर्धशतक पूरा हुआ| करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
18.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को पंच किया जहाँ से एक रन मिला|
18.3 ओवर (2 रन) शॉट खेलकर बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन बरोरा|
18.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला एक रन मिला|
18.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया| कैच को चेक करने लगे थर्ड अम्पायर| थर्ड अम्पायर ने जिसको रिप्ले में देखते हुए नॉट आउट करार दिया| गेंद एक टप्पा खाकर गेंदबाज़ के हाथ में गई थी|
डेनियल सैम्स अपने डब्यू मुकाबले में बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
17.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! रबाडा ने अपने स्पेल के आखिरी गेंद पर सुंदर का विकेट हासिल किया| छोटी लेंथ की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| छोटी गेंद को पुल मारने गए लेकिन अतिरिक्त गति से चूक गए| पुल लगाया लेकिन हवा में खिल गई गेंद गेंद जहाँ गेंदबाज़ ने खुद ही कैच को लपक लिया| 139/5 बैंगलोर|
17.5 ओवर (1 रन) एक और बार जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
17.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! छोटी गेंद और पुल शॉट लगाते हुए!! हवाई यात्रा पर गई गेंद!!! ना लगा वीज़ा, ना लगा पासपोर्ट| फ्री फण्ड में गेंद का सफ़र शुरू| बल्लेबाज़ की बल्ले बल्ले!!! आगे डाली गई गेंद को बड़े प्यार से सहला दिया| टाइमिंग इतनी बेहतरीन कि गेंद लॉन्ग ड्राइव पर निकल गई|
17.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
17.2 ओवर (1 रन) इस बार लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन हासिल हुआ|
17.1 ओवर (2 रन) यॉर्कर बॉल!!! एबी ने उसे खोदकर मिड विकेट की तरफ मारा जहाँ से दो रन हासिल हुआ|
16.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला, एक रन मिल गया|
16.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेला जहाँ से एक रन मिला|
16.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
16.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
16.2 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|
16.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर फ्लिक किया जहाँ से एक रन आया|
टाइम आउट का हुआ समय!!16 ओवर की समाप्ति के बाद 124/4 बैंगलोर| इस वक़्त क्रीज़ पर एबी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और उनका साथ सुंदर देते हुए| इसके बाद डेनियल सैम्स को आना है यानी बैंगलोर के पास अब ज्यादा बल्लेबाज़ी बची नहीं है| इसलिए एबी के ऊपर सारा दारोमदार| पन्त इस बात से पूरी तरह से परिचित होंगे!!!
15.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर एबी ने खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
15.5 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला एक रन आया|
15.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
15.3 ओवर (4 रन) चौका!!! एबी स्पेशल शॉट देखने को मिला यहाँ पर| ऑफ स्टंप प[आर डाली गई वाइड यॉर्कर गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन और पॉइंट फील्डर के बीच से गाइड किया| गैप में गई गेंद सीधे एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
15.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|
15.1 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वागत है आपका सैंडस्टॉर्म के बाद इस रन चेज़ में हमारे साथ जहाँ 171 रनों को डिफेंड करने बैंगलोर की टीम मैदान पर उतर चुकी है| जबकि दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी का भार पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के कंधो पर होगा| वहीँ पहला ओवर लेकर मोहम्मद सिराज तैयार...