विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2012

आईपीएल-6 में नहीं खेलेगा डेक्कन, नए खरीदार की तलाश में बीसीसीआई

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल के दूसरे सत्र की चैम्पियन टीम डेक्कन चार्जर्स अगले सत्र में नहीं खेलेगी जिससे बीसीसीआई को अगले कुछ दिन में नया खरीदार तलाशना होगा।
नई दिल्ली:
आईपीएल के दूसरे सत्र की चैम्पियन टीम डेक्कन चार्जर्स अगले सत्र में नहीं खेलेगी जिससे बीसीसीआई को अगले कुछ दिन में नया खरीदार तलाशना होगा।
 
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘आईपीएल संचालन परिषद की बैठक चार सितंबर को होगी जिसमें डेक्कन चार्जर्स के भविष्य के बारे में ठोस फैसला लिया जाएगा। अभी डेक्कन चार्जर्स के आईपीएल छह में खेलने की संभावना बहुत कम है क्योंकि वह अपनी वित्तीय समस्यायें नहीं सुलझा सका है। बोर्ड को टीम के लिए नया खरीदार तलाशना होगा।’

इस साल जून में डेक्कन क्रोनिकल ने रेलिगेयर केपिटल मार्केट्स लिमिटेड को डेक्कन चार्जर्स की बिक्री के लिए विज्ञापन का जिम्मा सौंपा। वित्तीय समस्याओं के कारण उसे खरीदार नहीं मिल पा रहा है जिससे बोर्ड को सूचित किया गया।
 
अगले कुछ दिनों में औपचारिक घोषणा होगी लेकिन बीसीसीआई को खरीदार मिल जाएगा क्योंकि कई व्यावसायिक समूह टीम खरीदने के इच्छुक हैं।
 
डेक्कन क्रॉनिकल समूह ने टीम 2008 में 588 करोड़ रुपये में खरीदी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेक्कन चार्जर्स, Deccan Chargers, चैम्पियन टीम डेक्कन चार्जर्स, Champion Team Deccan Chargers, IPL Team, आइपील टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com