विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

डिविलियर्स ने माना, संन्यास की अफवाहों में ‘थोड़ी सच्चाई’

डिविलियर्स ने माना, संन्यास की अफवाहों में ‘थोड़ी सच्चाई’
डिविलियर्स (फाइल फोटो)
जोहानिसबर्ग: हाशिम अमला के कप्तानी से हटने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के भी कप्तान बने एबी डिविलियर्स इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों में अपनी इस नई भूमिका के साथ पूरा न्याय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही पुष्टि की कि इन अफवाहों में ‘थोड़ी सच्चाई’ भी थी कि वह संन्यास पर विचार कर रहे हैं। डिविलियर्स ने कहा, ‘पिछले दो-तीन साल से कुछ कम क्रिकेट खेलने के लिए सही जवाब खोज रहा था ताकि मैं तरोताजा बना रहूं और अपने खेल का मजा लेता रहूं।’

उन्होंने कहा, ‘इसके बाद मैंने पाया कि मुझे अपने खेल का जितना आनंद उठाना चाहिए उतना नहीं उठा पा रहा हूं। मैंने कुछ लोगों से बात की और यह बात लीक हो गई।’ डिविलियर्स इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से वांडर्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पूर्व पत्रकारों से बात कर रहे थे। एक स्थानीय समाचार पत्र में यह रिपोर्ट आने के बाद कि डिविलियर्स संन्यास पर विचार कर रहे हैं, वह पहली बार पत्रकारों के सामने आए।

उन्होंने कहा, ‘मैं अब भी अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध हूं। मैं अभी इन दो टेस्ट मैचों पर ध्यान दे रहा हूं। हमें अगली टेस्ट श्रृंखला खेलने से पहले छह महीने का विश्राम मिलेगा। इससे पहले काफी चीजें हो सकती हैं। लेकिन अभी मैं वचनबद्ध हूं क्योंकि मैं टीम को इन दो टेस्ट मैचों में सफलता दिलाने के लिए बेताब हूं।’

टी-20 टूर्नामेंट की भरमार खिलाड़ियों को लुभा रही है...
दक्षिणी अफ्रीका के कप्‍तान और आक्रामक बल्‍लेबाज ने कहा कि, ‘मेरे विचार में यह आईसीसी के लिए चिंता का विषय बनने जा रहा है। उसे सभी खिलाड़ियों को तरोताजा बनाए रखने के लिए कोई तरीका ढूंढना होगा। आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में खेलना चाहते हो।’ डिविलियर्स ने कहा, ‘विश्व भर में कई-बड़े टूर्नामेंट हो रहे हैं और इनमें आप कुछ को नजरअंदाज नहीं कर सकते हो,क्योंकि वित्तीय रूप से ये हमारी जिंदगी में बड़ा अंतर पैदा करते हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पहले आता है।’

उन्होंने उम्मीद जताई कि वह टीम में कुछ नई उर्जा डालने की कोशिश करेंगे, लेकिन पिछले सप्ताह अमला के इस्तीफे के बाद भी टीम पहले जैसी ही सामान्य है। डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं काफी उत्साहित हूं लेकिन हमारी टीम संस्कृति बहुत मजबूत है और इसलिए टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डिविलियर्स, संन्यास, अफवाह, थोड़ी सच्चाई, De Villiers, Rumor, A Truth
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com