
कंगारू स्टार पेसर मिचेल स्टार्क और तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travid Head) बहुत ही अच्छे दोस्त हैं, लेकिन पेशे में यारी-दोस्ती कहां चलती है. और जब मुकाबला आमने-सामने का हो, तो फिर तो गुंजाइश बिल्कुल भी नहीं बचती. और कुछ ऐसा ही इन दोनों के बीच हुआ है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रविवार को दिल्ली (DC vs SRH) के खिलाफ ट्रेविस हेड के चर्चे बच्चे-बच्चे की जुबां पर थे. सभी फैंस फिर एक तूफानी पारी की उम्मीद लेफ्टी बल्लेबाज से कर रहे थे, लेकिन इस बार हेड की नहीं चली. और वह 12 गेंदों पर 22 रन बनाकर स्टार्क का शिकार हो हो गए. एक उठती ही गेंद पर हेड ने थर्डमैन पर खेलने की कोशिश की, तो गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर केएल राहुल के दस्ताओं में जमा समाई. इसके साथ ही ट्रेविस हेड (Travis Head vs Mitchell Starc) का स्टार्क के खिलाफ रिकॉर्ड और खराब हो गया. हालांकि, यह भी एक तथ्य है कि दोनों की दो बार ही टक्कर हुई है.
DC vs SRH Score
हेड को करना ही होगा पलटवार
हेड और हमवतन मिचेल स्टार्क का मेगा इवेंट में दो बार आमना-सामना हआ है. और वह लेप्टी पेसर के खिलाफ सिर्फ 7 ही गेंद खेल सके. उन्होंने दस रन बनाए और औसत रहा सिर्फ 5 का. शुरुआती राउंड में ही स्टार्क ने अपने खास दोस्त पर बढ़त बना ली है. और यहां से ट्रेविस हेड को पलटवार करना ही होगा क्योंकि अगर फिर से सस्ते में लौटे, तो उनका औसत और ज्यादा खराब हो जाएगा.
अभी तक औसत दमदार है हेड का
यह सही है कि रविवार को हेड सस्ते में आउट हो गए, लेकिन तेवर उन्होंने बॉलरों को दिखा दिए हैं कि उनसे बचना मुश्किल है. अभी तक तीन मैचों में हेड ने 45.33 के औसत से 136 रन बनाए है. बेस्ट स्कोर हेड का 67 का रहा है, जबकि उनका स्ट्राइक-रेट 191.54 का है, जो बताने के लिए काफी है कि वह सस्ते में भले ही आउट हो जाएं, लेकिन उनका बल्ला यूं चालेगा !
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं