विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2020

DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलोर के बीच आज आर-पार की टक्कर, जीतने वाला पाएगा प्ले-ऑफ का टिकट, लेकिन...

DC vs RCB: वैसे पिछले दिनों दिल्ली और बेंगलोर दोनों ने ही जिस तरह क्रिकेट खेली, उसे देखते हुए इनका अंतिम चार में जगह बनाना तय दिखाई पड़ रहा था, लेकिन अंतिम दौर में आते-आते इनकी गाड़ी पूरी तरह से पटरी से उतर गई और अब ये दोनों ही ऐसे हालात में फंस गए हैं, जहां से इनमें से कोई एक टीम बाहर भी हो सकती है.

DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलोर के बीच आज आर-पार की टक्कर, जीतने वाला पाएगा प्ले-ऑफ का टिकट, लेकिन...
DC vs RCB: क्या विराट आज सबसे बड़े मौके पर बड़ी पारी खेल पाएंगे.
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच एक बड़ा मुकाबला है. और यही वह मुकाबला है, जो टूर्नामेंट की क्वालीफायर-2 टीम तय करेगा. मतलब आर-पार की लड़ाई, जो जीतेगा, वह प्ले-ऑफ का टिकट पाएगा.  मुंबई इंडिंयस (MI) अभी तक प्ले-ऑफ का टिकट पाने वाली इकलौती टीम है. वैसे आज के मुकाबला के एक मतलब यह भी है कि हारने वाली टीम का टूर्नामेंट से पत्ता भी कट सकता है. कारण यह है कि कई गणित और संयोजन बन रहे हैं. वैसे पिछले दिनों दिल्ली और बेंगलोर दोनों ने ही जिस तरह क्रिकेट खेली, उसे देखते हुए इनका अंतिम चार में जगह बनाना तय दिखाई पड़ रहा था, लेकिन अंतिम दौर में आते-आते इनकी गाड़ी पूरी तरह से पटरी से उतर गई और अब ये दोनों ही ऐसे हालात में फंस गए हैं, जहां से इनमें से कोई एक टीम बाहर भी हो सकती है. जहां, बेंगलोर को पिछले तीन लगातार मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है, तो दिल्ली को चार हार का सामना करना पड़ा है. कुल मिलाकर अब से कुछ ही घंटे बाद एक जबर्दस्त मुकाबला होने जा रहा है. हमेशा की तरह हम आपके लिए लेकर आए हैं पिच से लेकर तमाम अहम पहलू और 'सबसे बड़ा मुकाबला' किसके बीच होने जा रहा है. 

पिच का हाल 
यूएई में इस चरण तक आते-आते यूएई की पिचें थोड़ी धीमी हो चुकी हैं और बल्लेबाजों के लिए रन निकालना खासा मुश्किल हो रहा है. और आज भी आपको मिली-जुली पिच के दर्शन होंगे 

मौसम का हाल 
मौसम ने आयोजकों का दिल से साथ दिया है. अभी तक बारिश नहीं ही हुई, कोई मैच रद्द नहीं हुआ और आज भी इंद्र देवता मैच में कोई अड़ंगा डालने नहीं जा रहे 

यह भी पढ़ें: IPL 2020 से CSK की विदाई, धोनी बोले- अब समय आ गया है, ‘मुख्य खिलाड़ियों' में बदलाव करने का..

मैदान के आंकड़े

कुल मैच: 44

पहले बैटिंग करने वाले की जीत: 19 (43%)

पहले गेंदबाजी करने वाले की जीत: 25 (56 %)

पहली पाली का औसत स्कोर: 137

दूसरी पाली का औसत स्कोर: 128

सर्वाधिक स्कोर: 225/7

न्यूनतम स्कोर: 87/10

सर्वाधिक सफल चेज: 166/6

न्यूनतम बचाव: 129/6


पिछले 5 मैचों के बाहुबली!

5 मैचों के 'बल्लेबली': 

दिल्ली: धवन: 213 रन, औसत: 71

बेंगलोर: देवदत्त: 161 रन, औसत: 32.2

यह भी पढ़ें:  कार्तिक ने पकड़ा गोता लगाकर हैरान करने वाला कैच, इरफान भी हैरान..देखें Video


5 मैचों के 'बॉलबली':

बेंगलोर: चहल: 9 विकेट, औसत: 14

दिल्ली: नॉर्जे: 6 विकेट, 22.17

सबसे बड़ा मुकाबला: 

धवन vs चहल

गेंद खेंलीं धवन ने: 27 गेंद

आउट हुए: 3 बार

रन बनाए: 35 रन

बैटिंग स्ट्रा.: 129.63

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: