![DC vs PBKS: कुंबले के ट्रंप कार्ड ने दिल्ली के बल्लेबाजों को किया पस्त, बड़े सितारे जमीं पर DC vs PBKS: कुंबले के ट्रंप कार्ड ने दिल्ली के बल्लेबाजों को किया पस्त, बड़े सितारे जमीं पर](https://c.ndtvimg.com/2022-05/eotjg03_livingstone-bcci-ipl_625x300_16_May_22.jpg?downsize=773:435)
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में सोमवार को बहुत ही अहम मुकाबले में पंजाब के पक्ष में सिक्के की उछाल गयी जरूर, लेकिन कुंबले ने उससे पहले ही अपना ट्रंप कॉर्ड चुन लिया था. और जब सिक्के की उछाल ने साथ दिया, तो कुंबले ने इसे फेंकने में बिल्कुल भी देर नहीं लगायी. और यह ट्रंप कार्ड शुरू से लेकर आखिर तक ऐसे चला कि इसने पंजाब के लिए बिल्कुल सही समय पर सही प्रहार किया. जब पंजाब को सबसे जरूरत थी, तब ट्रंप कार्ड लिविंगस्टोन ने पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को चलता किया. और मानो यही काफी नहीं था. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और फिर आतिशी रोवमैन पोवेल को भी लिविंगस्टोन ने दहाई का आंकड़ा न छूने देने पर मजबूर करते हुए टूर्नामेंट में अभी तक का अपना सर्वश्रेष्ठ स्पेल फेंका. लिविंगस्टोन ने कोटे के चार ओवरों में 27 रन देकर तीन विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: Sarfaraz Khan ने मारा अजीबोगरीब स्कूप शॉट, गेंदबाज से लेकर फैन्स भी हैरान
गेंदबाजी में भी कम नहीं
लिविंगस्टोन की शैली भी अजीब है. लेफ्टी बल्लेबाज के लिए ऑफ स्पिनर बन जाते हैं, तो दाएं हत्था बल्लेबाज के लिए लेग स्पिनर बन जाते हैं. लिविंगस्टोन ने अभी तक 13 मैचों में फेंके 19 ओवरों में 6 विकेट लिए हैं. और यह प्रदर्शन बताता है कि इंग्लैंड का यह क्रिकेटर टी20 फौरमेट में कितने काम का है.
यह भी पढ़ें: पंजाब का "उलट दांव" चला, तो सोशल मीडिया पर छा गए लिविंगस्टोन, जाफर की मजेदार प्रतिक्रिया
आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
अब जब लिविंगस्टोन पंजाब का पूरा पैसा वसूल करा रहे हैं, तो याद दिला दें कि लिविंगस्टोन पिछले दिनों हुयी आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले विदेशी क्रिकेटर रहे. लिविंगस्टोन 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन नीलामी खत्म होने पर पंजाब किंग्स ने उनके लिए 11.50 करोड़ रुपये चुकाए. और पंजाब का मैनेजमेंट खुश होगा कि उनका फैसला कम से कम अभी तक गलत साबित नहीं हुआ.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं