कभी-कभी कुछ कैच ऐसे होते हैं, जो अक्सर बड़े-बड़े प्रदर्शन पर भारी पड़ जाते हैं. और कुछ ऐसा ही जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को चेन्नई के खिलाफ अर्द्धशतक बनाने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner fifty) के साथ हुआ. लेफ्टी बल्लेबाज ने पारी में एक से एक बेहतरीन शॉट लगाए. और जब लग कि उनका अर्द्धशतक आगे एक बड़ी पारी या शतक में बदल सकता है, तब चेन्नई और श्रीलंकाई के युवा मीडियम पेसर मथीषा पाथिराना (Matheesha Pathirana) ने एक सुपर से ऊपर ऐसा कैच पकड़ा कि वॉर्नर का मुंह खुला का खुला रह गया, तो सोशल मीडिया इस कैच पर एकदम फिदा हो गया
WHAT A CATCH!
— Pranav Pratap Singh (@PranavMatraaPPS) March 31, 2024
This blinder from Pathirana was perhaps the only way to stop David Warner today! A Wicket that should be credited solely to the fielder!
Dhoni, Tushar Deshpande, Deepak Chahar all seem likely to bat today! #CSKvsDC #DCvsCSKpic.twitter.com/sthggPbAbM
निश्चित तौर पर पाथिराना का यह कैच काफी हद तक टर्निंग प्वाइंट भी साबित हो सकता है. अगर वॉर्नर कुछ ओवर और पिच पर टिक जाते, तो वह चेन्नई के गेंदबाजों का क्या हाल करते, यह सहज ही समझा जा सकता है. बहरहाल, पाथिराना का सुपर से ऊपर कैच देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस बार-बार इस कैच को लूप में देख रहे हैं
What a catch this was https://t.co/Bv6mOPd4U1
— Ayush Prajapati (@ayush19061) March 31, 2024
वास्तव में एक बार को भरोसा नहीं ही होता कि ऐसे कैच भी लिए जा सकते हैं, लेकिन जब कुछ ऐसा होता है, तो फैंस शब्द खोज लाते हैं. जैसे इस फैन को यह अवास्तविक लग रहा है, जो असल में वास्तिवक है
What a catch this just unreal. pic.twitter.com/LpmsoP06w6
— _𝘚𝘏𝘈𝘋𝘠𝘠𝘠𝘈𝘏𝘐𝘙𝘙 (@TheAHIR_) March 31, 2024
धोनी के चेहरे के भाव बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है. आमतौर पर धोनी के चेहरे पर बमुश्किल ही भाव आते हैं, लेकिन पाथिराना के कैच लपकने के बाद धोनी की मुस्कान बहुत कुछ कह गई
What a Catch !! Pathirana #CSKvsDC #WhistlePodu pic.twitter.com/YOBa2IbgOb
— TN MSDHONI EDITORS CLUB (@TNMSDFC_EDITORS) March 31, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं