विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2024

Matheesha Pathirana: "उड़ता पाथिराना", युवा पेसर के कैच पर फिदा सोशल मीडिया, वॉर्नर का मुंह खुला रहा गया

Matheesha Pathirana: पाथिराना ने ऐसा कैच लपका, जो टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ कैचों में से एक जरूर शामिलि किया जाएगा

Matheesha Pathirana: "उड़ता पाथिराना", युवा पेसर के कैच पर फिदा सोशल मीडिया, वॉर्नर का मुंह खुला रहा गया
What a Catch: पाथिराना का कैच जमकर वायरल हो रहा है
नई दिल्ली:

कभी-कभी कुछ कैच ऐसे होते हैं, जो अक्सर बड़े-बड़े प्रदर्शन पर भारी पड़ जाते हैं. और कुछ ऐसा ही जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को चेन्नई के खिलाफ अर्द्धशतक बनाने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner fifty) के साथ हुआ. लेफ्टी बल्लेबाज ने पारी में एक से एक बेहतरीन शॉट लगाए. और जब लग कि उनका अर्द्धशतक आगे एक बड़ी पारी या शतक में बदल सकता है, तब चेन्नई और श्रीलंकाई के युवा मीडियम पेसर मथीषा पाथिराना (Matheesha Pathirana) ने एक सुपर से ऊपर ऐसा कैच पकड़ा कि वॉर्नर का मुंह खुला का खुला रह गया, तो सोशल मीडिया इस कैच पर एकदम फिदा हो गया

निश्चित तौर पर पाथिराना का यह कैच काफी हद तक टर्निंग प्वाइंट भी साबित हो सकता है. अगर वॉर्नर कुछ ओवर और पिच पर टिक जाते, तो वह चेन्नई के गेंदबाजों का क्या हाल करते, यह सहज ही समझा जा सकता है. बहरहाल, पाथिराना का सुपर से ऊपर कैच देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस बार-बार इस कैच को लूप में देख रहे हैं

वास्तव में एक बार को भरोसा नहीं ही होता कि ऐसे कैच भी लिए जा सकते हैं, लेकिन जब कुछ ऐसा होता है, तो फैंस शब्द खोज लाते हैं. जैसे इस फैन को यह अवास्तविक लग रहा है, जो असल में वास्तिवक है

धोनी के चेहरे के भाव बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है. आमतौर पर धोनी के चेहरे पर बमुश्किल ही भाव आते हैं, लेकिन पाथिराना के कैच लपकने के बाद धोनी की मुस्कान बहुत कुछ कह गई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com