Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में जांचकर्ताओं द्वारा अगले सप्ताह दाखिल किए जाने वाले आरोपपत्र में फरार माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के साथ-साथ अन्य 29 व्यक्तियों के नाम शामिल हो सकते हैं।
जांचकर्ताओं के नजदीकी सूत्र ने बताया, "आरोपपत्र में दाऊद इब्राहिम के साथ लगभग 30 लोगों के नाम शामिल हो सकते हैं। यह आरोपपत्र अगले सप्ताह दाखिल की जा सकती है।"
आईपीएल के छठे संस्करण के दौरान आईपीएल के तीन खिलाड़ियों, एस. श्रीसंत, अजित चंदेला और अंकित चव्हाण के साथ-साथ 11 सट्टेबाजों को मई महीने में मुम्बई, अहमदाबाद तथा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। 15 अन्य व्यक्तियों को बाद में गिरफ्तार किया गया।
श्रीसंत और चव्हाण सहित मामले में 21 आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी है, जबकि अन्य आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं