यह ख़बर 27 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

'स्पॉट फिक्सिंग आरोपपत्र में दाऊद का नाम भी हो सकता है शामिल'

खास बातें

  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में जांचकर्ताओं द्वारा अगले सप्ताह दाखिल किए जाने वाले आरोपपत्र में फरार माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के साथ-साथ अन्य 29 व्यक्तियों के नाम शामिल हो सकते हैं।
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में जांचकर्ताओं द्वारा अगले सप्ताह दाखिल किए जाने वाले आरोपपत्र में फरार माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के साथ-साथ अन्य 29 व्यक्तियों के नाम शामिल हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जांचकर्ताओं के नजदीकी सूत्र ने बताया, "आरोपपत्र में दाऊद इब्राहिम के साथ लगभग 30 लोगों के नाम शामिल हो सकते हैं। यह आरोपपत्र अगले सप्ताह दाखिल की जा सकती है।"

आईपीएल के छठे संस्करण के दौरान आईपीएल के तीन खिलाड़ियों, एस. श्रीसंत, अजित चंदेला और अंकित चव्हाण के साथ-साथ 11 सट्टेबाजों को मई महीने में मुम्बई, अहमदाबाद तथा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। 15 अन्य व्यक्तियों को बाद में गिरफ्तार किया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्रीसंत और चव्हाण सहित मामले में 21 आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी है, जबकि अन्य आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।