विज्ञापन
This Article is From May 12, 2015

जो डिविलियर्स खाते हैं, मैं भी वही खाना चाहता हूं : डेविड वॉर्नर

जो डिविलियर्स खाते हैं, मैं भी वही खाना चाहता हूं : डेविड वॉर्नर
नई दिल्ली: मुंबई के खिलाफ रविवार को खेली गई शतकीय पारी के बाद आईपीएल की दूसरी टीमों के क्रिकेटर भी एबी डिविलियर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मुंबई के ओपनर लेंडल सिमंस कहते हैं, डिविलियर्स इस दुनिया के खिलाड़ी नहीं हैं, तो हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर कहते हैं कि वो खुद डिविलियर्स जितने प्रतिभाशली नहीं। वॉर्नर कहते हैं कि डिविलियर्स जो भी खाते हैं, वे भी वही खाना चाहते हैं।

वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को विराट कोहली के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए एबी डिविलियर्स की तूफ़ानी पारी ने सबको अपना कायल कर दिया। उस मैच में मुंबई के खिलाफ डिविलियर्स ने सिर्फ़ 59 गेंदों पर 133 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में डिविलियर्स ने 19 चौके और चार छक्के के सहारे 225.42 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए सबको हतप्रभ कर दिया।

यहां तक कि विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज़ लेंडल सिमंस भी उनका लोहा मानने को मजबूर हो गए। सिमंस कहते हैं कि डिविलियर्स दूसरी दुनिया के खिलाड़ी जैसे लगते हैं जबकि, वॉर्नर कहते हैं कि डिविलियर्स अलग लीग के खिलाड़ी हैं। 31 साल के डिविलियर्स के पास बेमिसाल टैलेंट है। वॉर्नर कहते हैं कि डिविलियर्स स्लो मोशन में बल्लेबाज़ी करते हुए अचानक रॉकेट की स्पीड पकड़ सकते हैं। वो बेखौफ़ क्रिकेट खेलते हैं और दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर भी उनके हुनर और कारनामे को सलाम करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड वॉर्नर, एबी डिविलियर्स, आईपीएल, IPL, AB De Villiers, David Warner