विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

वनडे सीरीज में अजेय बढ़त लेने के बावजूद डेविड वार्नर को पसंद नहीं आ रहीं श्रीलंका की पिचें

वनडे सीरीज में अजेय बढ़त लेने के बावजूद डेविड वार्नर को पसंद नहीं आ रहीं श्रीलंका की पिचें
स्‍टीव स्मिथ के वापस लौटने के बाद वनडे मैचों में वार्नर ऑस्‍ट्रेलिया टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं (फाइल फोटो)
डाम्बुला.: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने वनडे सीरीज में अपनी टीम की जीत के बाद श्रीलंका की पिचों की कड़ी आलोचना की. वार्नर ने चौथे वनडे में श्रीलंका पर छह विकेट से जीत के लिये अपने साथियों की तारीफ की. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

पिछले माह ऑस्ट्रेलिया को टेस्‍ट सीरीज एकतरफा अंदाज में 0-3 से गंवानी पड़ी थी. वार्नर ने वनडे की पिचों को धीमी करार दिया और कहा कि ऐसी पिचें सीमित ओवरों की क्रिकेट के आदर्श नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘इस तरह के विकेट पर लय हासिल करना बहुत मुश्किल होता है. हमें थोड़ी निराशा हुई क्योंकि हम इस तरह से खेलना पसंद नहीं करते. हमें आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है. हम दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं. ’

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने ट्रेंटब्रिज में पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवरों में तीन विकेट पर 444 रन बनाये जो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है जबकि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका अपनी सीरीज के दौरान 200 रन के पार पहुंचने के लिये जूझते रहे. वार्नर ने कहा, ‘जिस तरह से इंग्लैंड ने कल रात बल्लेबाजी की, मैं उसी तरह की क्रिकेट पसंद करता हूं. मुझे उस तरह का माहौल अच्छा लगता है. यही वजह है जब मैं युवा था तब मैच देखने जाता था.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब आप यहां इस तरह के मैच खेलते हो. इस तरह के विकेटों पर जैसे कि अभी हम खेल रहे हैं तो फिर हर समय दर्शकों की भीड़ जुटाना मुश्किल हो जाता है.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com