विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2021

AUS vs IND: डेविड वॉर्नर ने मोहम्मद सिराज के लिए ऐसा पोस्ट कर जीत लिया दिल, "सॉरी सिराज"

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसे भारतीय फैन्स पसंद कर रहे हैं. अपने पोस्ट में वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से ऐसी उम्मीद नहीं होने की बात की है और साथ ही मोहम्मद सिराज से माफी भी मांगी है

AUS vs IND: डेविड वॉर्नर ने मोहम्मद सिराज के लिए ऐसा पोस्ट कर जीत लिया दिल, "सॉरी सिराज"
AUS vs IND: डेविड वॉर्नर ने मोहम्मद सिराज के लिए ऐसा पोस्ट कर जीत लिया दिल, "सॉरी सिराज"

Aus Vs Ind: सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कमाल का जज्बा दिखाया और मैच को ड्रा करने में सफलता पाई. भारतीय बल्लेबाजों ने खासकर जिस तरह से दूसरी पारी में संघर्ष दिखाया उसने क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडितों का दिल जीत लिया. एक तरफ जहां भारतीय टीम ने अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने स्टेडियम में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर नस्लीय कमेंट करके पूरे क्रिकेट जगत को मायूस किया. तीसरे टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसे भारतीय फैन्स पसंद कर रहे हैं. अपने पोस्ट में वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से ऐसी उम्मीद नहीं होने की बात की है और साथ ही मोहम्मद सिराज से माफी भी मांगी है.

पंत के गार्ड को खराब करने पर टिम पेन ने स्मिथ का किया बचाव, 'ऐसा होता तो भारतीय खिलाड़ी इसे तूल जरूर देते'

 वॉर्नर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'चोट के कारण पहले दो मैचों में बाहर रहने के बाद वापसी करके अच्छा लगा. 'वापसी करना बहुत अच्छा था. मैच का नतीजा हालांकि वैसा नहीं रहा, जैसा हम चाहते थे लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट है. 5 दिन हमने अच्छी क्रिकेट खेली. लेकिन भारत को बधाई जिसने शानदार वापसी की. यही वजह है कि क्रिकेट से हमें इतना प्यार है, यह आसान खेल नहीं है. अब ब्रिसबेन में निर्णायक मैच पर नजर और वहां खेलने का अलग ही मजा है.'

वॉर्नर ने इसके अलावा अपने पोस्ट में सिराज के लिए भी कुछ बातें लिखी है. उन्होंने लिखा, 'मैं मोहम्मद सिराज और टीम इंडिया से माफी मांगना चाहता हूं. नस्लवाद या गलत व्यवहार कहीं भी और कभी भी स्वीकार्य नहीं है. उम्मीद है कि दर्शक आगे से बेहतर बर्ताव करेंगे. मुझे अपने दर्शकों से ऐसी उम्मीद नहीं थी.'

Aus Vs Ind: भारतीय टीम को झटका, एक के बाद एक अब तक 9 खिलाड़ी हुए चोटिल, देखें पूरी लिस्ट

वैसे वापसी के बाद वॉर्नर दोनों पारियों में कोई खास कमाल नहीं कर पाए.  पहली पारी में वॉर्नर ने 5 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए. बता दें कि सिडनी टेस्ट में भारत को जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य मिला था. आखिरी दिन भारत को 309 रन बनाने थे. भारत की ओर से दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 97 रन और पुजारा ने 77 रन की पारी खेलकर भारत को मैच बचाने में अहम भूमिका निभाई. बाद में अश्विन और पुजारा ने पिच पर डटे रहकर मैच को ड्रा कराया. 15 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com