विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2019

IND vs SA 3rd T20I: दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने बनाया यह रिकॉर्ड, शोएब मलिक की बराबरी की..

IND vs SA 3rd T20I: दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने बनाया यह रिकॉर्ड, शोएब मलिक की बराबरी की..
IND vs SA 3rd T20I: David Miller ने बेंगलुरू टी20 में 50 कैच पूरे किए (फाइल फोटो)
बेंगलुरू:

India vs South Africa, 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में डेविड मिलर (David Miller)ने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की. यह अलग बात है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम (South Africa Team) की जीत और कप्तान क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock)की धमाकेदार बल्लेबाजी (नाबाद 79 रन, 52 गेंद, छह चौके और पांच छक्के) की चकाचौंध के चलते उनकी यह उपलब्धि ज्यादा चर्चा हासिल नहीं कर सकी. मैच ( IND vs SA)में मिलर ने कगिसो रबाडा की गेंद पर हार्दिक पंड्या का कैच लेकर पाकिस्तान के शोएब मलिक (Shoaib Malik)के रिकॉर्ड की बराबरी की. मिलर और शोएब मलिक दोनों के अब टी20 इंटरनेशनल में 50-50 कैच हो गए हैं और कैचों के मामले में (विकेटकीपर को छोड़कर) वे संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. डेविड मिलर की गिनती दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन फील्डरों में की जाती है.

IND vs SA 3rd T20I: बेंगलुरू में टीम इंडिया की हार पर भड़के फैंस, MS Dhoni को किया याद..

मिलर (David Miller) ने 72वें मैच (IND vs SA) में 50 टी20 इंटरनेशनल कैच पूरे किए जबकि शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने आईसीसी और पाकिस्तान की टीम की ओर से खेलते हुए 111 मैचों में 50 टी20 इंटरनेशनल कैच लिए हैं. कैचों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के टी20 इंटरनेशनल में 44-44 कैच है. भारत के सुरेश रैना कैचों के मामले में टी20I तीसरे स्थान पर हैं, रैन के नाम पर 42 कैच दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने टी20I में 41-41 कैच लिए हैं और ये दोनों फील्डर सूची में चौथे स्थान पर हैं.

बेंगलुरू में खेले गए तीसरे टी20 में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम ने टारगेट महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com