यह ख़बर 04 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

भारत दौरे पर वेस्टइंडीज की कप्तानी डेरेन सैमी को

खास बातें

  • हरफनमौला डेरेन सैमी अगले महीने शुरू हो रहे भारत दौरे पर 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। दौरे पर वेस्टइंडीज टीम दो टेस्ट (छह से 10 नवंबर और 14 से 18 नवंबर) खेलेगी।
सेंटजोंस:

हरफनमौला डेरेन सैमी अगले महीने शुरू हो रहे भारत दौरे पर 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। दौरे पर वेस्टइंडीज टीम दो टेस्ट (छह से 10 नवंबर और 14 से 18 नवंबर) खेलेगी।

इसके अलावा तीन वन-डे मैच 21, 24 और 27 नवंबर को खेले जाएंगे, जिनके आयोजन स्थलों की घोषणा अभी नहीं हुई है।

15 सदस्यीय टीम में वेस्टइंडीज ए टीम के सात खिलाड़ी शामिल है जो इस समय भारत दौरे पर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टीम : डेरेन सैमी (कप्तान), टिनो बेस्ट, डेरेन ब्रावो, शिवनारायण चंद्रपाल, शेल्डन कोटरेल, नरसिंह देवनारायण, किर्क एडवर्डस, क्रिस गेल, वीरसैमी पेरमाल, कीरोन पावेल, दिनेश रामदीन, केमार रोच, मलरेन सैमुअल्स, शेन शिलिंगफोर्ड, चाडविक वाल्टन।