विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

INDvSWI टी-20 : मध्यप्रदेश की नुजहत परवीन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल

INDvSWI टी-20 : मध्यप्रदेश की नुजहत परवीन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल
प्रतीकात्मक फोटो
सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली की 20 वर्षीय नुजहत परवीन उर्फ खुशबू का सपना तब सच हो गया जब वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली मध्यप्रदेश के रीवा संभाग की पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं.

नुजहत को 18 नवंबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. इसके बाद 27 नवंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में भी नुजहत का चयन बतौर विकेट कीपर के रूप में हुआ है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सिंगरौली जिले की इस लड़की ने अपना स्थान बतौर विकेट कीपर व बल्लेबाज के रूप में बनाया है. ई-मेल माध्यम से 29 अक्टूबर को जब नुजहत को भारत की महिला क्रिकेट टीम में चयन होने की जानकारी मिली, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

नुजहत ने भाषा से कहा, ‘‘पांच साल पूर्व तक मेरा क्रिकेट खेल से कोई सरोकार नहीं था, लेकिन जिला क्रिकेट संघ (डीसीए) ने मुझे उस मुकाम तक पहुंचा दिया है, जहां पहुंचना हर खिलाड़ी का सपना होता है. अधिकांश घरों के अभिभावक बेटियों को घर से बाहर भेजने से मनाही करते हैं, लेकिन मेरे माता-पिता व विदेश में रहने वाले बड़े भाई ने हमेशा सहयोग किया. जिनकी बदौलत से मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज जिस मुकाम तक पहुंची हूं, उसका पूरा श्रेय डीसीए सचिव के साथ-साथ पूरे सदस्य व महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरिप्रिया दास को है. जिनकी बदौलत मैं भारतीय महिला टीम का हिस्सा बन सकी.’’

नुजहत स्नातक की पढ़ाई दिल्ली से कर रही हैं तथा रेलवे में नौकरी भी कर रही हैं. डीसीए सिंगरौली के सचिव विजयानंद जायसवाल ने बताया, ‘‘नुजहत का जब 2011 में सिंगरौली महिला क्रिकेट टीम के सदस्य के रूप में चयन हुआ. उसने डिविजन टीम रीवा व शहडोल में दो शतक लगाये. इसके बाद परवीन का हौसला बढ़ता गया. उसने 2015 के सीनियर इंटर जोनल टूर्नामेन्ट में 101 रन की नाबाद पारी खेली थी. उनका मध्यप्रदेश की अंडर . 19 टीम में चयन हुआ. मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हुए उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा.’’

नुजहत का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर डीसीए ने दो नंवबर को यहां सम्मान समारोह आयोजित कर उनका अभिनंदन किया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
INDvSWI टी-20 : मध्यप्रदेश की नुजहत परवीन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com