नई दिल्ली:
वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं और सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के कारण उन्होंने स्थानीय भाषा तेलुगू के भी कुछ शब्द सीखने शुरू कर दिए हैं।
सैमी को चेन्नई में हुई नीलामी में आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ने चार लाख 25 हजार डॉलर (लगभग दो करोड़ 20 लाख रुपये) में खरीदा। यह ऑलराउंडर पहली बार इस टी-20 टूर्नामेंट में खेलेगा। सैमी इससे काफी खुश हैं और उन्होंने इसके लिए सनराइजर्स का आभार भी व्यक्त किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, मुझे आईपीएल 2013 में भाग लेने का मौका देने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, मैंने अभी तक केवल यही सीखा है, इल्ला उनारू हैदराबाद (आप कैसे हो, हैदराबाद)।
सैमी को चेन्नई में हुई नीलामी में आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ने चार लाख 25 हजार डॉलर (लगभग दो करोड़ 20 लाख रुपये) में खरीदा। यह ऑलराउंडर पहली बार इस टी-20 टूर्नामेंट में खेलेगा। सैमी इससे काफी खुश हैं और उन्होंने इसके लिए सनराइजर्स का आभार भी व्यक्त किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, मुझे आईपीएल 2013 में भाग लेने का मौका देने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, मैंने अभी तक केवल यही सीखा है, इल्ला उनारू हैदराबाद (आप कैसे हो, हैदराबाद)।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं