
Dale Steyn on toughest batsman: साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल होता था. पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने सबसे खतरनाक बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं लिया है. पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने अपने ही वतन के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers, toughest batsman) को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना है.
डेल स्टेन ने एबी को लेकर कहा कि, सबसे मुश्किल बल्लेबाज जिसके खिलाफ मुझे गेंदबाजी करना मुश्किल था, वह संभवत: एबी डिविलियर्स होंगे. यहां तक कि वो दूसरे देश के नहीं थे., लेकिन मैंने उनके खिलाफ घेरलू क्रिकेट में क्रिकेट खेला है. यह इंटरनेशनल में नहीं था लेकिन बहुत कठिन बल्लेबाज थे. "
इसके अलावा डेल स्टेन ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया है. एंड्रयू फ्लिंटॉफ को लेकर स्टेन ने कहा कि, "मैंने उसके सामने बल्लेबाजी की है. करियर की शुरुआत में मैंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ का सामना किया था. पहली बार जब मैंने उसके खिलाफ बल्लेबाजी की तो मैं हैरान रह गया था. उसे बहुत तेज गेंदबाजी की थी, मैंने उससे पहले कभी भी ऐसा अनुभव नहीं किया था .मेरे लिए एंड्रयू फ्लिंटॉफ सबसे खतरनाक गेंदबाज थे जिसका मैंने सामना किया था".
इसके अलावा स्टेन ने सबसे बड़ी प्रेरणा के तौर पर जोंटी रोड्स एलन डोनाल्ड और स्केटबोर्डर ज्योफ रोली को चुना है. वहीं, क्रिकेट करियर के बेस्ट मोमेंट को लेकर स्टेन ने कहा कि, "ऑस्ट्रेलिया को 2008 में टेस्ट सीरीज में हराना मेरे क्रिकेट करियर का बेस्ट मोमेंट था. यह पहली बार था जब हमने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. वह जीत साउथ अफ्रीका के इतिहास की सबसे बड़ी जीत थी."
वहीं, डेल स्टेन (Dale Steyn Profile - Cricket Player South Africa) के करियर की बात की जाए तो साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने अपने करियर में 93 टेस्ट मैच खेले और 439 रन बनाने में सफल रहे. वहीं, वनडे में उनके नाम 125 मैच में 196 विकेट दर्ज रहा है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में 64विकेट लेने में सफल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं