
Dale Steyn Picks Jasprit Bumrah and kagiso Rabada as Best T20I Bowler: दनादन क्रिकेट के महासमर की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रहा है, जी हां आईपीएल यानि इंडिया के तयोहार के लिए फैंस और सभी 10 टाइम तैयार हो रही हैं , इस बीच दुनिया के तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल पूर्व अफ्रीकी तेज गेंदबाज़ डेल स्टेन ने मौजूदा समय में तेज गेंदबाजों और गेंदबाजों को लेकर बात की है. डेल स्टेन का मानना है कि टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की सबसे बड़ी ताकत विकेट लेने की क्षमता होनी चाहिए. आज के समय में बल्लेबाजों का दबदबा बढ़ गया है, और टीमें 20 ओवरों में बड़े स्कोर बना रही हैं. ऐसे में स्टेन ने उन गेंदबाजों की तारीफ की, जो दबाव में भी विकेट निकालने में सक्षम हैं.
स्टेन ने इन दो गेंदबाजों को बताया सर्वश्रेष्ठ
स्टेन ने जसप्रीत बुमराह और कैगिसो रबाडा को दुनिया के बेहतरीन टी20 गेंदबाजों में जगह दी है. उन्होंने कहा कि ये दोनों गेंदबाज अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका निभाते हैं और किसी भी समय आकर मैच का रुख बदल सकते हैं. बुमराह ने पिछले साल 2024 टी20 विश्व कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टीम की सफलता में अहम योगदान दिया. दूसरी ओर, रबाडा IPL 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलेंगे.
स्टेन ने कहा कि सिर्फ 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना काफी नहीं है. "बुमराह और रबाडा जैसे गेंदबाज किसी भी समय विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. ऐसे गेंदबाज सोने के समान होते हैं. अगर किसी टीम में ऐसे गेंदबाज अधिक होंगे, तो टी20 क्रिकेट में तेज गेंदबाजों का दबदबा बढ़ जाएगा," स्टेन ने कहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं