विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2024

It's Magic: 41 साल की उम्र में Dale Steyn ने उगली आग, करिश्माई गेंद से शाहिद अफरीदी को किया बोल्ड, Video

Dale Steyn Vs Shahid Afridi, World Championship of Legends 2024 के 13वें मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से हरा दिया

It's Magic: 41 साल की उम्र में Dale Steyn ने उगली आग, करिश्माई गेंद से शाहिद अफरीदी को किया बोल्ड, Video
Dale Steyn Vs Shahid Afridi

Dale Steyn showcased his mastery: World Championship of Legends 2024 के 13वें मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी. पाकिस्तान चैंपियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन बनाए थे जिसके बाद साउथ अफ्रीकी चैंपियंस ने 18.3 ओवर में 214 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से सारेल एर्वी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 57 गेंद पर 105 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, जैक्स स्नीमन  ने 47 गेंद पर 82 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले पाकिस्तान की ओर से शारजील खान ने 36 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली थी तो वहीं, अब्दुल रज्जाक ने महज 15 गेंद पर ही 25 रन बनाए थे. मैच में शाहिद अफरीदी 10 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए थे.

शोएब मलिक ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने में सफल रहे. मलिक ने 26 गेंद पर 51 रन बनाए जिसके कारण ही पाकिस्तान चैंपियंस की टीम 20 ओवर में 210 रन बना पाने में सफल रही थी लेकिन साउथ अफीकी टीम ने ने आखिर में मैच को जीत लिया. 

डेल स्टेन की रहस्मयी गेंद

शाहिद अफरीदी को डेल स्टेन ने अपनी करिश्माई गेंद पर बोल्ड कर दिया था. जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. स्टेन की इस गेंद को देखकर आप यकीन नहीं करेंगे कि साउथ अफ्रीका के इस गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उनकी गेंदबाजी में वही धार दिख रही है. दरअसल, शाहिद भी स्टेन की खतरनाक गेंद को समझ नहीं पाए. गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद रूककर आती है और बल्लेबाज गेंद को खेलने से मिस कर जाता है. गेंद सीधे स्टंप पर जाकर टकराती है. बोल्ड होने के बाद अफरीदी भी चौंक जाते हैं और वापस पवेलियन जाने से पहले गेंदबाज स्टेन के पास जाकर उन्हें बधाई देते हैं. तो वहीं डेल स्टेन, अफरीदी के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें थपथपाते हैं

Dale Steyn ने अपने करियर में 93 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 439 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, 125 वनडे में उनके नाम 196 विकेट दर्ज हैं. टी-20 इंटरनेशनल में स्टेन ने 64 विकेट अपने नाम किए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com