
Irfan Pathan raises finger on Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शुक्रवार को चेपक में खेले गए घरेलू मैदान पर जो हुआ, सो हुआ, लेकिन पूर्व कप्तान (MS Dhoni) के पैसले ने तमाम पंडितों को हैरान करने के साथ ही उन पर सवाल और उंगली उठाने पर भी मजबूर दिया. और यहा एमएस धोनी (MS Dhoni) का नंबर-9 पर बैटिंग करने आना. धोनी ने खुद से पहले पुछल्ले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पहले भेजा, तो किसी को भी यह बात पसंद नहीं आई. लेकिन हमेशा की तरह खरा बोलने वाले इरफान पठान ने सबसे पहले X पर पोस्ट करते हुए इस फैसले पर सवाल खड़ा किया. पठान ने लिखा, 'मैं कभी भी धोनी का नंबर-9 पर बैटिंग करने का समर्थन नहीं करूंगा, यह टीम के लिए आदर्श नहीं है.'
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: आईपीएल कमेंट्री पैनल से इरफान पठान को किया गया बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह
I will never be in favour of Dhoni batting at number 9. Not ideal for team.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 28, 2025
इसमें दो राय नहीं कि धोनी का यह फैसला बहुत ही अटपटा है. और इरफान पठान के कमेंट के जवाब में फैंस ने भी उनका जोरदार समर्थन किया है
MS Dhoni in dressing room pic.twitter.com/SWwkV96NqK
— Tata IPL 2025 Commentary (@IPL2025Auction) March 28, 2025
फैंस पठान की बात का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं
agree, Dhoni bats way down the order!
— Vignesh Prabhakaran (@vp_boardroom) March 28, 2025
बहुत कम शब्दों में इस फैन ने सबकुछ कह दिया है
He needs to come at 6/7 or should sit out. Just wasting a place and costing Csk
— S H A H I D. (@Irfy_Pathaan56) March 28, 2025
इस चाहने वाले को भरोसा है कि थाला एक दिन 11वें नंबर पर भी आएंगे
He will come at 11 🤣🤡
— Amit Sharma 🇮🇳 (@iamamitvasu) March 28, 2025
Tala for a Reason 😭
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं