विज्ञापन

विदेशी दौरों पर पत्नी साथ नहीं! जानें BCCI टीम इंडिया के लिए ला रहा क्या 3 सख्त नियम

BCCI New Rules For Team India Cricketers:, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मिली हार के बाद बीसीसीआई एक्शन में हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था.

विदेशी दौरों पर पत्नी साथ नहीं! जानें BCCI टीम इंडिया के लिए ला रहा क्या 3 सख्त नियम
BCCI forms new guidelines

BCCI forms new guidelines for Team India Players:  रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी के ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद, BCCI  एक्शन में हैं. शनिवार, 11 दिसंबर को समीक्षा बैठक में चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, कप्तान रोहित और मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हिस्सा लिया. रिपोर्टों के अनुसार, BCCI ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक परिणाम के बाद खिलाड़ियों के लिए नए दिशानिर्देश लागू करने के लिए तैयार है. नए दिशानिर्देशों के अनुसार, क्रिकेटरों की वाइफ अब पूरे दौरे के लिए साथ नहीं रह पाएंगी. एक क्रिकेटर के परिवार को 45-दिवसीय दौरे के दौरान अधिकतम दो सप्ताह तक रहने की अनुमति दी जाएगी.  साथ ही, प्रत्येक खिलाड़ी को टीम बस से यात्रा करनी होगी. अलग से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. 

 दैनिक जागरण के रिपोर्ट के अनुसार टीम के प्रदर्शन के सुधार के लिए बीसीसीआई ने नई गाइडलाइन बनाई है जिसके तहत अब 45 दिन के विदेशी दौरे में अधिकतम दो सप्ताह तक ही किसी क्रिकेटर का परिवार साथ रह सकता है. इसके अलावा सभी खिलाड़ी एक ही टीम बस से यात्रा करेंगे, अलग से नहीं यात्रा करने की किसी को भी सुवीधा नहीं दी जाएगी. सहयोगी स्टाफ का भी कार्यकाल अधिकतम तीन साल तय किया जाएगा. 

बीसीसीआई एक्शन में,  ये हैं तीन सख्त नियम

# अब पूरे विदेशी दौरे में क्रिकेटरों के साथ नहीं रह सकेंगी पत्नियां
# 45 दिन के विदेशी दौरे में अधिकतम दो सप्ताह साथ रह सकेगा किसी भी क्रिकेटर का परिवार
# सभी खिलाड़ियों को एक ही टीम बस से यात्रा करनी होगी. किसी को व्यक्तिगत रूप से यात्रा करने की नहीं मिलेगी अनुमति 

बता दें कि बीसीसीआई की मीटिंग में खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश भी दिए गए हैं. ऐसे में अब सभी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी मैच में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दूसरी ओर भारतीय टीम अब 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली है. 

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारत को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में इस बार भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की भरसक कोशिश करेगी. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को होने वाला है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com