
इरफान पठान और सफा बेग बने एक बेटे के पैरेंट्स (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के क्रिकेटर इरफान पठान पिता बन गए हैं. इरफान की बेगम सफा बेग ने बेटे को जन्म दिया है. यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिये खुद इरफान ने अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की. अपने ट्वीट में इरफान ने लिखा, ‘इस एहसास को बयां करना मुश्किल है. इसमें एक बेहतरीन सी कशिश है. ब्लेस्ड विद अ बेबी बॉय.' इरफान टीम इंडिया में ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते रहे हैं.
गौरतलब है कि इरफान और सफा बेग की शादी इसी साल फरवरी में जेद्दा में हुई थी. गौरतलब है कि इरफान ने अब तक 29 टेस्ट में 32.26 के औसत से 100 विकेट लिए हैं. सात बार वे पारी में पांच या इससे अधिक और दो बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं. बल्ले से भी अच्छा योगदान देते हुए वे 31.57 के औसत से 1105 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक शामिल हैं.
इरफान टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक भी हासिल कर चुके हैं. 120 वनडे मैचों में उन्होंने 29.72 के औसत से 173 विकेट लेने के अलावा 23.39 के औसत से 1544 रन भी बनाए हैं. इरफान ने अपना आखिरी वनडे अगस्त 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
गौरतलब है कि इरफान और सफा बेग की शादी इसी साल फरवरी में जेद्दा में हुई थी. गौरतलब है कि इरफान ने अब तक 29 टेस्ट में 32.26 के औसत से 100 विकेट लिए हैं. सात बार वे पारी में पांच या इससे अधिक और दो बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं. बल्ले से भी अच्छा योगदान देते हुए वे 31.57 के औसत से 1105 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक शामिल हैं.
Is ehsas ko Bayaan karna Mushkil hai...is me Ek behtareen si Kashish hay, blessed with a baby boy
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 20, 2016
इरफान टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक भी हासिल कर चुके हैं. 120 वनडे मैचों में उन्होंने 29.72 के औसत से 173 विकेट लेने के अलावा 23.39 के औसत से 1544 रन भी बनाए हैं. इरफान ने अपना आखिरी वनडे अगस्त 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इरफान पठान, Irfan Pathan, सफा बेग, Safa Beg, सोशल मीडिया, Social Media, क्रिकेटर इरफान, Cricketer Irfan