नई दिल्ली : श्रीलंका के 43 साल के कुमार धर्मसेना 29 मार्च को पहले शख़्स बन जाएंगे जिन्होंने वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में बतौर खिलाड़ी तो हिस्सा लिया ही बतौर अंपायर भी फ़ाइनल में अपना रोल अदा किया।
धर्मसेना ने 1996 वर्ल्ड कप में लाहौर में खेले गए फ़ाइनल में स्टीव वॉ का बेहद अहम विकेट हासिल किया था और श्रीलंका ने पहली बार वर्ल्ड कप (एकमात्र) का ख़िताब अपने नाम किया था।
धर्मसेना के साथ इंग्लैंड के रिचर्ड केटेलबरो भी अंपायरिंग का रोल अदा करेंगे। केटेलबरो की गिनती दुनिया के बाहतरीन अंपायरों में होती है। धर्मसेना 2011 में आईसीसी के बेहतरीन अंपायर का ख़िताब जीत चुके हैं।
दक्षिण अफ़्रीका के मारियस इरासमस मैच के दौरान वीडियो अंपायर की भूमिका निभाएंगे। श्रीलंका के ही रंजन मदुगले फ़ाइनल के लिए मैच रेफ़री नियुक्त किए गए हैं। अपने ज़माने में एक उम्दा ऑफ़ स्पिनर के तौर पर धर्मसेना ने 141 वनडे मैचों में 138 विकेट झटके जबकि 31 टेस्ट मैचों में उनके नाम 69 विकेट हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं