विज्ञापन

WI vs AUS T20I Series: दो अनजान खिलाड़ियों को मौका, धाकड़ ऑल-राउंडर की वापसी, टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के स्क्वाड का ऐलान

West Indies Squad for T20I Series vs Australia: क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 20 से 28 जुलाई तक जमैका के सबीना पार्क और सेंट किट्स के वार्नर पार्क में होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है.

WI vs AUS T20I Series: दो अनजान खिलाड़ियों को मौका, धाकड़ ऑल-राउंडर की वापसी, टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के स्क्वाड का ऐलान
WI vs AUS T20I Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान
  • वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है.
  • टीम में दो नए खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू और जेडिया ब्लेड्स को शामिल किया गया है, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करेंगे.
  • शाई होप टीम के कप्तान रहेंगे, जबकि जेसन होल्डर, अकील होसेन और रोवमैन पॉवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

West Indies Squad for T20I Series vs Australia: क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 20 से 28 जुलाई तक जमैका के सबीना पार्क और सेंट किट्स के वार्नर पार्क में होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. टीम में दो नए चेहरे- ज्वेल एंड्रयू और जेडिया ब्लेड्स को शामिल किया गया है. बता दें, यह टीम चयन ऐसे समय हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज 27 रनों पर ऑल-आउट हुई है और उसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है. 

वेस्टइंडीज ने हाल ही में ऑयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी और उस टीम से अधिकतर खिलाड़ी इस सीरीज के लिए भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं. शाई होप कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, जेसन होल्डर, अकील होसेन और रोवमैन पॉवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं. 

वहीं 18 साल के ज्वेल एंड्रयू, जिन्हें पहली बार नेशनल टी20 टीम का कॉल-अप मिला है, एक विस्फोटक बल्लेबाज और बैकअप विकेटकीपर हैं. ज्वेल एंड्रयू ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. ज्वेल एंड्रयू ने वेस्टइंडीज के लिए तीन वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए हैं. 13 लिस्ट ए मैचों में इस खिलाड़ी ने 368 रन बनाए हैं और 10 टी20 में उन्होंने 203 रन बनाए हैं. वहीं 16 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 901 रन बनाए हैं. ज्वेल एंड्रयू ने हाल ही में सीपीएल में कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं. 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्लेड्स को भी अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू का इंतजार है. उन्होंने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी ने 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 35 विकेट झटके हैं, जबकि 14 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 31 मैच खेले हैं. ब्लेड्स ने अभी तक एक भी टी20 नहीं खेला है.ब्लेड्स वेस्ट इंडीज ब्रेकआउट लीग में अपनी गेंदबाजी के लिए चर्चा में आए थे, जहां उन्होंने पावरप्ले में अपने अधिकांश विकेट लिए.

वेस्टइंडीज की नजरें अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर हैं और उससे पहले टीम के मुख्य कोच डेरेन सैमी खिलाड़ियों को निरंतर मौके देने और उन्हें तैयार करने पर ध्यान दे रहे हैं और उसी के मद्देनजर ज्वेल एंड्रयू और जेडिया ब्लेड्स को टीम में मौका मिला है. यह सीरीज वेस्टइंडीज के टी20 रोडमैप में एक महत्वपूर्ण स्टेज है, जिसमें सैमी ने एक एकजुट और विस्फोटक टीम बनाने के महत्व पर जोर दिया है जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ को चुनौती दे सके. 

सैमी ने कहा,"हमारे लक्ष्य और रणनीतिक योजनाएं 2026 में टी20 विश्व कप जीतने से जुड़ी हैं." "पिछली सीरीज से हमारी टीम में निरंतरता है, और एक इकाई के रूप में, हम विश्व कप से पहले अपनी शैली और ब्रांड को बेहतर बनाना जारी रखेंगे."

मैच शेड्यूल - वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

  • पहला टी20 मैच: 20 जुलाई - सबीना पार्क, जमैका
  • दूसरा टी20 मैच: 22 जुलाई - सबीना पार्क, जमैका
  • तीसरा टी20 मैच: 25 जुलाई - वार्नर पार्क, सेंट किट्स
  • चौथा टी20 मैच: 26 जुलाई - वार्नर पार्क, सेंट किट्स
  • 5वां टी20 मैच: 28 जुलाई - वार्नर पार्क, सेंट किट्स

वेस्टइंडीज टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया (टी20 सीरीज):  शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडीया ब्लेड्स, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "मैच की स्थिति बदल गई..." रवि शास्त्री ने बताया ये दो विकेट रहे लॉर्ड्स टेस्ट के 'टर्निंग प्वाइंट'

यह भी पढ़ेंभारतीय स्टार खिलाड़ी को सिक्योरिटी ने नहीं दी लॉर्ड्स में एंट्री? दिनेश कार्तिक ने बताया क्या है सच्चाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com