विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2016

सचिन तेंदुलकर के 22 साल पहले के कारनामे को दिग्गज कर रहे सलाम...

सचिन तेंदुलकर के 22 साल पहले के कारनामे को दिग्गज कर रहे सलाम...
सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 22 साल पहले लगे सचिन तेंदुलकर के पहले वनडे शतक की पारी को लेकर खेल की दुनिया उन्हें ऐसे शाबाशी दे रही है, जैसे ये कल की ही बात हो. सचिन के कारनामे ही ऐसे रहे कि सबको अब भी हैरानी होती है. उनके साथी खिलाड़ी हेमंग बदानी ने इस बात पर फख्र जताया है कि उन्हें सचिन के साथ ड्रेसिंग रूम में रहने का मौक़ा मिला तो ओलिंपिक पदक विजेता योगेशश्वर ने उनकी जूझने के हुनर की तारीफ़ की है. यहां तक कि पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने भी ट्विटर पर इस जानकारी को फ़ैन्स के साथ साझा किया है.

22 साल पहले आज ही के दिन क्रिकेट के मैदान पर 5 फुट 5 इंच के एक शख़्स ने जो इतिहास लिखा...उससे शायद ही कोई भारतीय खेलप्रेमी वाकिफ न हो. जी हां, सचिन ने टेस्ट मैच में आते ही जरूर धमाका किया, लेकिन उन्हें अपने वनडे शतक के लिए 78 मैचों तक का इंतज़ार करना पड़ा. उन्होंने अपना पहला वनडे शतक बेशक दो दशकों पहले लगाया हो लेकिन उसकी यादें और अंदाज़ आज भी फ़ैन्स को बखूबी याद हैं.

9 सितंबर, 1994, कोलंबो  
कोलंबो की इस पारी से पहले सचिन तेंदुलकर 78 वनडे मैचों में टीम इंडिया की नुमाइंदगी कर चुके थे, लेकिन तब तक उनके नाम वनडे में कोई शतकीय पारी नहीं थी. सिंगर वर्ल्ड सीरीज़ के इस मैच में ऑस्ट्रेलिय के ख़िलाफ़ इस मैच में सचिन ने मनोज प्रभाकर के साथ शुरुआत की. सचिन और प्रभाकर ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़ लिए.

इसके बाद नवजोत सिद्धू 24 और कप्तान मो. अज़हरुद्दीन 31 रन बनाकर आउट हो गए. सचिन ने 130 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्के लगाकर 110 रनों की पारी खेली.

79वें वनडे में पहला शतक
कमाल की बात ये है कि सचिन के पहले शतक के बाद उनके खेल में बहुत बड़ा फ़र्क दिखने लगा... पहले 78 मैचों में सचिन का औसत 32.71 के क़रीब था और तब तक उनके नाम 17 अर्द्धशतकीय पारियां थीं. सचिन ने उन 78 मैचों में 2126 रन जोड़े थे. लेकिन 79वें मैच से लेकर अगले 385 मैचों में यानी सचिन ने अपने आख़िरी 463वें मैच तक
16300 रन और जोड़ लिए. उनका औसत इन 385 मैचों में 47.11 रहा.

वनडे में अपने 49 शतकों के सहारे सचन ने कुल 18426 रन (463 वनडे, 18426 रन, सर्वाधिक 200*, औसत 44.83, शतक 49, अर्द्धशतक 96) जोड़े और क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह बन गए.

भारत ने कोलंबो में खेले गए उस ऐतिहासिक मैच में कप्तान मार्क टेलर की ऑस्ट्रेलियाई टीम को 31 रनों से हराया था. कहने की बात नहीं की सचिन तेंदुलकर उस मुक़ाबले में मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़े गए...और 100 शतकों के शहंशाह का ये ये सिलसिला क़रीब दो दशकों तक चलता ही रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन का पहला शतक, सचिन तेंदुलकर, बिशन सिंह बेदी, Sachin Tendulkar's First Odi Hundred, Sachin Tendulkar, Bishan Singh Bedi, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com