
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन करीब 24 हजार दर्शक मैच देखने पहुंचे (AFP फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिन के टेस्ट में दर्शकों की संख्या में आई है कमी
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन 23802 दर्शक पहुंचे
यह 2013 में इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण के बाद सबसे कम
शतक बनाकर कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के पोस्टर में ऐसे छाए चेतेश्वर पुजारा...
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक पिछले साल इस मैदान में एशेज के पहले मैच के लिए 55,000, उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए 32,255 और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन मैदान में 47,441 दर्शक मौजूद थे. गुरुवार को दर्शकों की यह संख्या चार साल पहले भारत के खिलाफ यहां खेले गए मैच के पहले दिन से भी कम थी. उस मैच में 25,619 दर्शक मैदान में मौजूद थे. उन्होंने एसईएन रेडियो से कहा, ‘इस में कोई शक नहीं कि दिन-रात्रि टेस्ट के प्रशंसक हमसे दूर हुए है. हम एडिलेड में फिर से दिन-रात्रि टेस्ट मैच की तरफ लौटना चाहेंगे.'
वीडियो: पुजारा बोले, विराट और धोनी में यह बात है कॉमन रॉबर्ट्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बीसीसीआई 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के अगले दौरे पर दिन रात्रि टेस्ट खेलने के लिए तैयार होगा. उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी उम्मीद कर रहे है. हम एक बार में एक कदम लेंगे. हम यह मानते है कि टेस्ट को लेकर उनका नजरिया अलग है. उम्मीद है कि प्रशंसको की भावनाओं को ध्यान में रखकर हम दिन-रात्रि टेस्ट में खेल सकते है.'(इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं