विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2022

पाकिस्तान सुपर लीग पर कोरोना का संकट गहराया, शाहिद अफरीदी भी कोरोना पॉजिटिव

इसका मतलब यह है कि शाहिद अफरीदी अब शुरुआती कुछ मैच नहीं  खेलने वाले हैं. शाहिद अफरीदी इस टूर्नामेंट से स्टार खिलाड़ी हैं उनके बिना इस टूर्नामेंट की शुरुआत फीकी ही मानी जाएगी

पाकिस्तान सुपर लीग पर कोरोना का संकट गहराया, शाहिद अफरीदी भी कोरोना  पॉजिटिव
शाहिद अफरीदी अब शुरुआती कुछ मैच नहीं खेलने वाले हैं
नई दिल्ली:

पाकिस्तान सुपर लीग की मुसीबतें हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. दो दिन पहले ही स्टेडियम में आग लगने की  खबर आई थी और लगातार बढ़ते कोरोना के केस इस लीग के शुरुआत के जश्न में खलल डालने का काम कर रहे हैं. वहाब रियाज (Wahab Riaz) और हैदर अली के बाद पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

यह पढ़ें- श्रीलंका की टीम में 'मिनी मलिंगा' का जलवा, VIDEO देख आकाश चोपड़ा का मुंह खुला रह गया

पाकिस्तान क्रिकेट ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है. इसका मतलब यह है कि शाहिद अफरीदी अब शुरुआती कुछ मैच नहीं  खेलने वाले हैं. शाहिद अफरीदी इस टूर्नामेंट से स्टार खिलाड़ी हैं उनके बिना इस टूर्नामेंट की शुरुआत फीकी ही मानी जाएगी. बताया जा रहा है कि  अभी तक इस  लीग से जुड़े 8 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. पहला मुकाबला कराची किंग्स और मुलतान सुलतान्स के बीच खेला जाएगा. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए शाहिद अफरीदी का कोरान पॉजिटिव होना एक बड़ा झटका माना जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- भारतीय ओपनरों को आउट करने के लिए वेस्टइंडीज का खास प्लान, इस गेंदबाज की 2 साल बाद करायी वापसी

कोरोना का कहर पूरी दुनिया के क्रिकेट पर
कोरोना के चलते हालांकि अब किसी भी टूर्नामेंट को स्थगित नहीं किया जा रहा है. पीएसएल में भी ऐसा ही कुछ नियम है कि जब तक किसी भी टीम के 12 खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं हो जाते मैच का शेड्यूल नहीं बदला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (24 जनवरी) को पुष्टि की कि एक टीम में कम से कम 13 कोविड-निगेटिव खिलाड़ी पीएसएल 2022 में एक मैच के लिए पर्याप्त होंगे. बिग बैश में भी कोरोना के संकट के बीच में ही मैच करवाए गए थे. लीग के अंत में तो सभी टीमों को एक ही शहर में बुला लिया गया था लेकिन टूर्नामेंट को स्थगित नहीं किया गया था. 

First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com