विज्ञापन
This Article is From May 20, 2013

राजस्थान रॉयल्स ने सस्पेंड किया तीनों खिलाड़ियों का करार

राजस्थान रॉयल्स ने सस्पेंड किया तीनों खिलाड़ियों का करार
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स ने स्पॉट फिक्सिंग में पकड़े गए तीन खिलाड़ियों के अनुबंध जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिए गए हैं।

इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स टीम ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, 'राजस्थान रॉयल्स ने लिखित शिकायत की लेकिन उसने किसी तरह की प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) नहीं दर्ज कराई। इसकी जरूरत नहीं है। इस शिकायत को नौ मई को दायर एफआईआर में जोड़ दिया गया है।'

अधिकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदेला के एक रिश्तेदार के हरियाणा के पलवल स्थित घर से 20 लाख रुपये बरामद किए हैं।

अधिकारी ने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार दो सटोरियों-मनन और जीजू तथा चंदेला की आवाज के सैम्पल सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैब (सीएफएसएल) को सोमवार को भेज दिया। यह संस्था फिक्सिंग के दौरान इन सबके बीच हुई बातचीत के आधार पर आवाज की पुष्टि करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पॉट फिक्सिंग, Spot Fixing, खिलाड़ियों के अनुबंध, Contract