
दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) के खिलाफ दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) गोल्डन डक पर आउट हो गए. इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में भी लगातार तीनों मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए थे. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. लेकिन यहां पर मुंबई इंडियंस का पूरा खेमा सूर्या का आत्मविश्वस बढ़ाने में लगा है. इसी को देखते हुए हाल ही में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को एक अवॉर्ड से नवाज़ा है. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गोल्डन डक के बावजूद सूर्या को 'ड्रैसिंग रूम प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया है.
"𝙄𝙩 𝙖𝙞𝙣'𝙩 𝙖𝙗𝙤𝙪𝙩 𝙝𝙤𝙬 𝙝𝙖𝙧𝙙 𝙮𝙤𝙪 𝙝𝙞𝙩, 𝙞𝙩'𝙨 𝙖𝙗𝙤𝙪𝙩 𝙝𝙤𝙬 𝙝𝙖𝙧𝙙 𝙮𝙤𝙪 𝙘𝙖𝙣 𝙜𝙚𝙩 𝙝𝙞𝙩 𝙖𝙣𝙙 𝙠𝙚𝙚𝙥 𝙢𝙤𝙫𝙞𝙣𝙜 𝙛𝙤𝙧𝙬𝙖𝙧𝙙!" 🫡
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 12, 2023
𝕊𝕌ℝ𝕐𝔸 aka 𝙍𝙊𝘾𝙆𝙔 𝘽𝘼𝙇𝘽𝙊𝘼🥊#OneFamily #MumbaiMeriJaan #DCvMI #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/ds6ma0XnKk
बता दें कि फ्रैन्चाइज़ ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम की मालकिन नीता अंबानी ने सूर्या का हौसला बढ़ाया, क्योंकि चोट लगने के बावजूद भी सूर्या मैदान पर लौटे. इस पर नीता अंबानी ने कहा कि उन्होंने हिम्मत और दृढ़ संकल्प दिखाया है, जिसक लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. अब फैंस को यही उम्मीद है कि जल्द ही सूर्या के बल्ले से 360 स्टाइल में एक बेहतरीन पारी देखने को मिले.
ना चाहते हुए भी बना दिया था ये रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई में खेले गए सीरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया को 21 रन से हार झेलनी पड़ी थी. जिसमें भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Golden Duck) ने ना चाहते हुए भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल सूर्या वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बने जो लगातार तीन मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए हों. ऐसा तो बहुत बार हुआ है कि प्लेयर 1 या 2 गेंद खेलने के बाद शुन्य पर आउट हुए हों. अलग-अलग सीरीज़ में लगातार वनडे खेलते हुए भी खिलाड़ी शुन्य पर आउट हुए हैं. लेकिन तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में लगातार पहली ही गेंद पर आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. ऐसे में उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा था.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब धोनी को यार्कर में फंसाया, राजस्थान ने 15 साल बाद किया किला फतह
* IPL 2023: संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा इस लिस्ट में आना
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं