विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2020

टेस्ट मैच में एक ही दिन में दो बार आउट होने वाली टीम, भारतीय टीम के नाम भी है यह अनचाहा रिकॉर्ड

वहीं, टेस्ट किकेट में ऐसे भी मौके आए हैं जब टेस्ट मैच में एक ही दिन में टीमें दो बार ऑलआउट हुई हैं. टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket History) के इतिहास में 3 ऐसी टीमें हैं जो टेस्ट में एक ही दिन में दो बार आउट हो गई है.

टेस्ट मैच में एक ही दिन में दो बार आउट होने वाली टीम, भारतीय टीम के नाम भी है यह अनचाहा रिकॉर्ड
टेस्ट मैच में एक ही दिन दो बार ऑलआउट होने वाली टीमें, भारत का नंबर पहला

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें टीम को मैच जीतने के लिए गेंदबाजी का रोल काफी अहम हो जाता है. गेंदबाज यदि एक टीम के 20 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो यकीनन टेस्ट मैच का नतीजा निकलता है. टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के 143 साल के इतिहास में कुछ मौके ऐसे आए हैं जब टीम 50 रन के अंदर ऑलआउट हो गई है. अबतक 22 बार टीमें 50 रन के अंदर ऑलआउट हुई है. वहीं, टेस्ट किकेट में ऐसे भी मौके आए हैं जब टेस्ट मैच में एक ही दिन में टीमें दो बार ऑलआउट हुई हैं. अबतक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 3 ऐसी टीमें हैं जो टेस्ट में एक ही दिन में दो बार आउट हो गई है.

इस मामले में भारतीय टीम ऐसी पहली टीम है जो टेस्ट मैच में एक ही दिन में दो बार ऑलआउट हुई है.  भारतीय टीम (Indian Cricket Team) साल 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में एक ही दिन में दो बार ऑलआउट हो गई थी. मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 347 रन बनाए. ऐसे में तीसरे दिन भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का मौका मिला. पहली पारी में भारतीय टीम 58 और दूसरी पारी में केवल 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह से भारतीय टीम टेस्ट मैच के तीसरे दिन दोनों पारी में ऑलआउट हुई. भारत को इस मैच में एक पारी और 207 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 

जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket) के टीम टेस्ट मैच के एक दिन में दो बार एक नहीं बल्कि दो मौके पर आउट हुई है. पहली बारी जिम्बाब्वे 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हरारे टेस्ट में दूसरे दिन पहली पारी में 59 रन औऱ दूसरी पारी में 99 रन पर ऑलआउट हो गई थी. न्यूजीलैंड यह मैच एक पारी और 294 रनों से जीतने में सफल रही थी. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी पहली पारी में की और पहले दिन 9 विकेट पर 452 रन बनाए थे.

इसके बाद 2012 में एक बार फिर जिम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe Cricket) नेपियर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही एक ही दिन में दो बार आउट हुई. टेस्ट मैच के दूसरे दिन जिम्बाब्वे पहली पारी में 51 और दूसरी पारी में 143 रन बनाकर आउट हो गई थी. यह मैच न्यूजीलैंड की टीम एक पारी और 301 रनों से जीतने में सफल रही थी. 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) है. अफगानिस्तान की टीम 2018 में भारत के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट में एक ही दिन में दो बार ऑलआउट हो गई थी. बैंगलोर टेस्ट के दूसरे दिन अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 109 और दूसरी पारी में 103 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी. भारतीय टीम यह मैच एक पारी और 262 रन से जीतने में सफल रहा था. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: