Coldplay's Chris Martin mentions Jasprit Bumrah: ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले का मुंबई में शनिवार को आयोजित कॉन्सर्ट संगीत प्रेमियों के साथ-साथ क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भी अविस्मरणीय रात साबित हुआ. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्टेज पर अपने आखिरी गानों में से एक परफॉर्म करते हुए कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने अचानक भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लेकर सबको चौंका दिया.
उन्होंने कहा, "रुको, हमें शो खत्म करना है क्योंकि जसप्रीत बुमराह बैकस्टेज आकर खेलना चाहते हैं." प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करने के बाद मार्टिन ने कहा, "बुमराह कह रहे हैं कि उन्हें अब मुझे गेंदबाजी करनी है." क्रिकेट फैंस उत्साहित हो गए. कई लोगों ने तो यह भी मान लिया कि बुमराह वास्तव में स्टेज पर आएंगे. वह नहीं आए लेकिन मार्टिन द्वारा बुमराह को पुकारे जाने पर बुकमाईशो लाइव द्वारा आयोजित कॉन्सर्ट में दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं.
JASPRIT BUMRAH - THE GOAT 🐐
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 20, 2025
- During the Coldplay, They mentioned Bumrah again and showed the clip of Bumrah cleaning up Ollie Pope with a Yorker. [Paarth] pic.twitter.com/FE2f4a7ItD
बुमराह को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 32 विकेट लेने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के प्लेयर ऑफ द सीरीज के रूप में चुना गया. उन्होंने पहले और अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी भी की. कोल्डप्ले के भारत दौरे की बात करें तो बैंड 21 जनवरी को मुंबई में भी परफॉर्म करने वाला है. मुंबई के बाद वे 25 और 26 जनवरी को लगातार दो शो के लिए अहमदाबाद जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं