विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

रोहित शर्मा की चोट को लेकर काफी दुखी हैं टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले!

रोहित शर्मा की चोट को लेकर काफी दुखी हैं टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले!
रोहित शर्मा को अंतिम वनडे से पहले दिल्ली में हाथ में भी चोट लगी थी (फाइल फोटो)
राजकोट: शिखर धवन, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और केएल राहुल ये सभी खिलाड़ी इन दिनों चोट से परेशान हैं, वहीं सुरेश रैना बीमारी की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में नहीं खेल पाए थे. अभी तक टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी चोट के बाद सीधे टीम में वापसी कर लेते थे, लेकिन अब मुख्य कोच अनिल कुंबले ने इसके लिए एक ‘कायदा’ बना दिया है. इसके अनुसार चोट से उबर रहे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में वापसी करने पर अपने नाम का विचार कराने के लिए ‘‘घरेलू क्रिकेट’’ में खेलना होगा. हालांकि कोच कुंबले रोहित शर्मा और केएल राहुल के चोटिल होने से काफी दुखी भी हैं...

कुंबले ने वापसी के लिए नई योजना इसलिए बनाई है, क्योंकि बीते समय में कई बार ऐसा हुआ है कि जब खिलाड़ी गंभीर चोट के बाद तेजी से वापसी के चक्कर में अधिक चोटिल हो गए और उन्हें लंबे समय तक बाहर बैठना पड़ा. कोच कुंबले ने राहुल और रोहित के लिए बहुत दुख जताया. गौरतलब है कि रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के अंतिम वनडे में जांघ में गंभीर चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी की जरूरत हो सकती है.

अनिल कुंबले ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केएल राहुल जो इतना बढ़िया खेला, अब नहीं खेल रहा. इसी तरह भुवी, शिखर. रोहित के लिए यह बड़ा झटका है. रोहित के लिए बहुत दुखी हूं, क्योंकि वह टेस्ट प्रारूप में बढ़िया कर रहा था. निश्चित रूप से हम रोहित की छोटे प्रारूप में अहमियत जानते हैं. ’’

रोहित शर्मा, के एल राहुल, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं. कुंबले को लगता है कि ‘खिलाड़ियों के साथ बातचीत इसमें अहम है’, क्योंकि उनकी वापसी की उत्सुकता को समझा जा सकता है.

कुंबले ने कहा, ‘‘किसी भी टीम की गतिविधि में बातचीत अहम है. अच्छा कर रहे हैं या नहीं, लेकिन चोटिल खिलाड़ियों के साथ बातचीत इतनी ही अहम है. इस खेल को खेलने के बाद मैं जानता हूं कि जब कोई और खिलाड़ी खेल रहा होता है तो उनके दिमाग में क्या चल रहा होता है. वह उम्मीद करता है कि उसकी टीम और वह खिलाड़ी अच्छा करे, लेकिन उन्हें एक साथ रखना काफी अहम होता है.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, अनिल कुंबले, भुवनेश्वर कुमार, टीम इंडिया, भारत Vs इंग्लैंड, Rohit Sharma, KL Rahul, Anil Kumble, Bhuvneshwar Kumar, Team India, India Vs England, Test Series