इंटरव्यू के दौरान चैनल 10 की रिपोर्टर मेल मैक्लाफ़लिन के साथ क्रिस (फाइल)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश टूर्नामेंट में एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस गेल एक टिप्पणी कर फंस गए थे और उन्हें 10,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी भरना पड़ा था। अपनी बायोग्राफ़ी 'सिक्स मशीन: आई डोन्ट लाइक क्रिकेट...आई लव इट' में उसी इंटरव्यू पर टिप्पणी कर उन्होंने विवादों को एक बार फिर न्योता दे दिया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्टर मेल मैक्लाफ़लिन और सबको अच्छी तरह मालूम था कि वेस्ट इंडीज खिलाड़ी कैसे होते हैं, इसके बाद भी उनकी टिप्पणी को बिना वजह तूल दिया गया।
क्रिस गेल ने ये भी दावा किया कि उन्होंने चैनल 10 की पूर्व रिपोर्टर मेल मैक्लाफ़लिन को लाइव टेलिकास्ट के दौरान 'ड्रिंक' का भी न्योता दिया था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में रिपोर्टर से कहा था, "मैं यहां इसलिए आया हूं कि आपकी आंखों को पहली बार देख सकूं, उम्मीद है कि हम ये मैच जीतें और उसके बाद हम ड्रिंक पर भी जा सकते हैं। डोन्ट ब्लश बेबी।"
गेल ने फिर से कहा है कि ये (उनकी टिप्पणी) एक मज़ाक भर था। उन्होंने ये भी कहा कि इंटरव्यू से पहले खुद रिपोर्टर मेल मैक्लाफ़लिन हंस रही थीं। उन्होंने कहा कि उनके मसले को लेकर लोग दोहरा मापदंड अपना रहे हैं, पूरे मसले में मेल मैक्लाफ़लिन की छवि ज्यादा खराब हुई उनकी नहीं।
क्रिस गेल ने ये भी दावा किया कि उन्होंने चैनल 10 की पूर्व रिपोर्टर मेल मैक्लाफ़लिन को लाइव टेलिकास्ट के दौरान 'ड्रिंक' का भी न्योता दिया था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में रिपोर्टर से कहा था, "मैं यहां इसलिए आया हूं कि आपकी आंखों को पहली बार देख सकूं, उम्मीद है कि हम ये मैच जीतें और उसके बाद हम ड्रिंक पर भी जा सकते हैं। डोन्ट ब्लश बेबी।"
गेल ने फिर से कहा है कि ये (उनकी टिप्पणी) एक मज़ाक भर था। उन्होंने ये भी कहा कि इंटरव्यू से पहले खुद रिपोर्टर मेल मैक्लाफ़लिन हंस रही थीं। उन्होंने कहा कि उनके मसले को लेकर लोग दोहरा मापदंड अपना रहे हैं, पूरे मसले में मेल मैक्लाफ़लिन की छवि ज्यादा खराब हुई उनकी नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं