हैदराबाद के खिलाफ़ क्रिस गेल ने 21 रनों का पारी खेली और इसमें उन्होंने एक छक्का भी जड़ दिया। इस छक्के के साथ ही उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वह इस टूर्नामेंट में 200 छक्के मारने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
उन्होंने आईपीएल में अभी तक 70 मैच खेले हैं और इन 70 मैचों में ही उन्होंने 200 छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईपीएल में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना 134 छक्कों के साथ हैं और तीसरे नंबर पर भारत के रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 130 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है, लेकिन गेल ने सुरेश रैना और रोहित शर्मा से कम मैच खेले हैं। इतना ही नहीं क्रिस गेल के नाम 232 चौके भी हैं।
चौके मारने वालों में वीरेन्द्र सहवाग सबसे आगे हैं, जिन्होंने 328 चौके मारे हैं और सिर्फ आईपीएल ही नहीं, अगर हम दुनियाभर में अभी तक खेले गए टी-20 मुकाबलों की बात करें तो क्रिस गेल इस फॉर्मेट के ब्रैडमैन नज़र आते हैं। उनके नाम 494 छक्के मारने का रिकॉर्ड है। एक नज़र गेल के टी-20 रिकॉर्ड पर डालते हैं।
मैच - 197
रन- 7092
छक्के - 494
चौके-559
BEST- 175*
आंकड़े अपने आप कहानी बता रहे हैं कि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में गेल क्यों सबसे पैसा वसूल खिलाड़ी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं