विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2016

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख ने कहा, बिग बैश में खेल सकेंगे क्रिस गेल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख ने कहा, बिग बैश में खेल सकेंगे क्रिस गेल
क्रिस गेल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने बयान दिया है कि क्रिस गेल अगले साल बिग बैश लीग में खेल सकते हैं। सदरलैंड के मुताबिक गेल के खेलने पर कोई पाबंदी नहीं है। गेल को पिछले सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था।

गेल ने मैच के दौरान बाउंड्री पर टीवी प्रेजेंटर मेल मैकलॉघलिन पर ऐसी टिप्पणी कर दी थी जो हर किसी को नागवार गुजरी और उन पर जुर्माना भी लगाया गया था। गेल ने इंटरव्यू देते हुए मेल की आखों की तारीफ की और बाद में कहा, 'मत शर्माओ बेबी...।' गेल ने इस हरकत के लिए माफी भी मांगी थी, मगर ये भी कहा था कि उनकी मंशा गलत नहीं थी।

मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के चेयरमैन जेसन डुनस्टल ने भी बयान दिया है कि वो गेल समेत किसी भी खिलाड़ी को साइन कर सकते हैं जो टीम के काम आए। गौरतलब है कि बिग बैश लीग के पिछले सीज़न में गेल ने 12 गेंदों पर 50 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस गेल, बिग बैश, जेम्स सदरलैंड, Chris Gayle, Big Bash, James Suderland