विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2013

अपनी ट्रॉफी भारत में ही भूल गए जमशेद नासिर

अपनी ट्रॉफी भारत में ही भूल गए जमशेद नासिर
कराची: भारत के खिलाफ हाल में समाप्त हुई एकदिवसीय शृंखला में दो शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज नासिर जमशेद मैन ऑफ द सीरीज की अपनी ट्रॉफी साथ लाना भूल गए। पहले दो मैचों में शतक जड़ने वाले जमशेद और पाकिस्तानी टीम का कराची में शानदार स्वागत किया गया। पाकिस्तान ने यह शृंखला 2-1 से जीती थी।

जमशेद ने कहा, हवाई अड्डा पहुंचने की जल्दबाजी में मैं अपनी ट्रॉफी भूल गया, लेकिन टीम प्रबंधन ने कहा है कि वह मुझे जल्द ही मिल जाएगी। उन्होंने कहा, लेकिन हमारा जो स्वागत हुआ है वह वास्तव में दिल को छूने वाला है। इससे पता चलता है कि हमारे लिए यह सीरीज जीतनी कितनी महत्वपूर्ण थी। जमशेद ने कहा कि शृंखला में उन्होंने जो दो शतक लगाए उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा, लेकिन मैं अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए फिर से इंजमाम-उल-हक और सईद अनवर से टिप्स लूंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासिर जमशेद, टॉफी भूले जमशेद, भारत बनाम पाकिस्तान, Nasir Jamshed, Forgets His Trophy In India, India Vs Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com