विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

चेतेश्वर पुजारा ‘खुश’, युवराज सिंह ‘हैरान’, गौतम गंभीर की नजरें रणजी ट्रॉफी पर...

चेतेश्वर पुजारा ‘खुश’, युवराज सिंह ‘हैरान’, गौतम गंभीर की नजरें रणजी ट्रॉफी पर...
दलीप ट्रॉफी में युवराज सिंह बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए (फाइल फोटो)
ग्रेटर नोएडा: दलीप ट्राफी फाइनल के बाद खिलाड़ियों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं, जिसमें चेतेश्वर पुजारा अपनी तैयारी से संतुष्ट हैं, जबकि युवराज सिंह अपने तेज गेंदबाजों के गुलाबी गेंद को स्विंग कराने में विफल रहने से हैरान हैं. साथ ही भारतीय टेस्ट टीम से नजरअंदाज किए गए गौतम गंभीर की नजरें अब रणजी ट्राफी पर टिकी हैं.

दलीप ट्रॉफी के दो मैचों में 166 और नाबाद 256 रन की पारी खेलने वाले पुजारा ने कहा, ‘‘यह न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अच्छी तैयारी है और मैं इसे लेकर उत्सुक हूं. मुझे लगता है कि जब भी मैं टिक जाता हूं, तो मुझे बड़ी पारी खेलनी है और टीम की मदद करनी है.’’ पुजारा ने कहा कि उन्होंने गुलाबी गेंद से खेलने का लुत्फ उठाया, लेकिन गुगली को देखने में अब भी समस्या आ रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने गुलाबी गेंद से खेलने का लुत्फ उठाया, लेकिन कुछ चुनौतियां हैं विशेषकर दूधिया रोशनी में गुगली को देखना मुश्किल हो जाता है.’’

गेंदबाजों की नाकामयाबी से हैरान हैं युवी
दूसरी ओर इंडिया रेड के कप्तान रहे युवराज सिंह निराश हैं और वह साथ ही हैरान हैं कि उनके गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. गुलाबी गेंद के बारे में पूछने पर युवराज ने हैरानी भरा जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘‘इस पर (गुलाबी गेंद पर) प्रतिक्रिया देना कुछ मुश्किल है क्योंकि जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो गेंद काफी स्विंग नहीं कर रही थी जबकि जब वह गेंदबाजी कर रहे थे तो यह स्विंग कर रही थी. यह अब भी रहस्य है.’’

युवराज ने कहा, ‘‘टॉस हारने के बाद हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. हम स्टंपिंग से चूक गए, कैच छोड़े. मुझे बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है. बल्लेबाजों गंभीर और पुजारा ने काफी रन जुटाए. मैदान पर लंबे समय तक क्षेत्ररक्षण करना थकाने वाला होता है. जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की और पंकज सिंह ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की.’’

गंभीर की नजर रणजी जीतने पर
इंडिया ब्लू टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा अपना काम अच्छी तरह करने के बाद अब उनकी नजरें रणजी ट्रॉफी पर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अब इसे (रणजी ट्राफी) जीतना चाहता हूं. दिल्ली ने पिछले कुछ समय से रणजी ट्रॉफी नहीं जीती है.’’ उन्होंने पेशेवर प्रदर्शन के लिए टीम की तारीफ की.

गंभीर ने कहा, ‘‘बेशक, काफी पेशेवर प्रदर्शन. टॉस आपके हाथ में नहीं है, लेकिन मैंने टॉस जीता, भाग्यशाली रहे. 700 रन बनाना महत्वपूर्ण रहा.’’ उन्होंने दोहरा शतक जड़ने वाले पुजारा की भी तारीफ की.

गंभीर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब आप टॉस जीतो और कोई 250 रन बनाए तो यह शानदार होता है. उम्मीद करते हैं कि वह इस फॉर्म को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जारी रखेगा. मैं हमेशा कहता रहा हूं कि चार दिवसीय या पांच दिवसीय मैच में अच्छी शुरुआत महत्वपूर्ण होती है.’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, युवराज सिंह, चेतेश्वर पुजारा, दलीप ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, क्रिकेट, Gautam Gambhir, Yuvraj Singh, Cheteshwar Pujara, Duleep Trophy, Cricket, Ranji Trophy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com