कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर9.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता को लगा दूसरा बड़ा झटका!! ड्वेन ब्रावो के हाथ लगी दूसरी विकेट| 9.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| 9.4 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद को हलके हाथों से कीपर की ओर पुश किया, रन नहीं आ सका| 9.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 9.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 9.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया| ढाई मिनट का ब्रेक!! पहले टाइम ओउटका हुआ समय, 9 ओवर की समाप्ति के बाद 70/1 कोलकाता, 66 गेंदों पर 62 रनों की दरकार, मुकाबला फिलहाल तो चेन्नई के हाथों से फिसलता दिख रहा है, क्या यहाँ से कुछ जादू हो सकता है? देखना पड़ेगा!!! 8.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को राणा ने डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए एक रन निकाला| कोलकाता की टीम को जीत के लिए 66 गेंदों पर अब 62 रन चाहिए| 8.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला| 8.4 ओवर (1 रन) 1 रन, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया| 8.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर रहाणे ने खेलकर एक रन लिया| 8.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल निकाला| 8.1 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाज़ द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| 7.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को राणा कट शॉट खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद हवा में गई लेकिन एक टप्पा खाकर थर्ड मैन की ओर बॉल फील्डर के आगे जा गिरी, एक रन मिल गया| 7.5 ओवर (4 रन) चौका!! बाई के रूप में मिला रन| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ गेंद को कीपर के दाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला बाई के रूप में चार रन| 7.4 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार कट शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा किसी भी फील्डर को दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप की गेंद को डीप पॉइंट की ओर गेंद को गैप में खेला, सीमा रेखा पार कर गई बॉल चार रनों के लिए| 7.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ कोलकाता टीम का 50 रन पूरा हुआ| क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 7.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल हासिल किया| 7.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 6.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| 6.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 6.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| 6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बाउंसर का इस्तेमाल| डक किया गया| नितीश राणा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए... 6.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर कोलकाता की टीम को लगता हुआ!! ड्वेन ब्रावो गेंदबाज़ी करने आये और पहले ही ओवर में टीम को ब्रेक थ्रू दिलाया| वेंकटेश अय्यर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को दूर से ही ड्राइव करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर की ओर गई जहाँ से धोनी ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 43/1 कोलकाता| 6.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुल किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| 5.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 5.4 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया| 5.3 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर दो रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 5.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com5.1 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| मैच रिपोर्टचेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटChennai Super KingsKolkata Knight RidersWankhedeIndian Premier League 2022Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders 03/26/2022 ckkr03262022208288Cricketटिप्पणियांक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसअन्य खबरेंभारत या कनाडा में किसे चुनेगा अमेरिका? पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने कह दी बड़ी बातसाउथ की इस फिल्म की पहली झलक देखी तो भूल जाएंगे बाहुबली और केजीएफ, दिखेगी अनोखे गंधर्वों की कहानीदीवारों पर लग गई है दीमक तो ये घरेलू उपाय अपना कर देख लीजिए, एक बार में जड़ से हो जाएगी साफपरिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के संगीत से पहली तस्वीर आई सामने, प्रियंका चोपड़ा की मां ने शेयर की फोटो19 और 20 अक्तूबर को बॉक्स ऑफिस पर मचेगा घमासान, दो दिन में रिलीज होंगी साउथ और बॉलीवुड की छह बिग बजट फिल्में