विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2015

स्पाइडरकैम की वजह से छूटा लोकेश राहुल का कैच

नई दिल्ली:

लोकेश राहुल अपने शतक के बाद स्पाइडरकैम को शुक्रिया अदा कर रहे होंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कोच डैरेन लेहमैन ने कहा कि स्पाइडर कैम की वजह से कप्तान स्टीवन स्मिथ से लोकेश राहुल का कैच छूट गया और उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर लिया। कर्नाटक के लोकेश राहुल उस वक्त 46 के स्कोर पर थे जब शेन वॉटसन की गेंद पर उनका कैच स्मिथ से छूट गया। स्मिथ ने उसी वक्त इशारा किया कि स्पाइडर कैम के तारों की वजह से यह कैच छूटा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और चैनल 9 ने भी माना है कि स्पाइडर कैम के तारों की वजह से कप्तान स्मिथ का ध्यान बंट गया और
वह कैच नहीं ले सके। चैनल 9 और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस ग़लती को मानने में देर नहीं लगाई, लेकिन डैरेन लेहमैन ने कहा कि इस कैमरे की वजह से मैच की अच्छी तस्वीरें फ़ैन्स तक पहुंचती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये गलती जल्दी सुधार ली जाएगी ताकि ऐसा वाकया मैच में फिर से न हो सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकेश राहुल, लोकेश राहुल का शतक, स्पाइडरकैम की वजह से छूटा कैच, स्पाइडरकैम, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, India Vs Australia, Lokesh Rahul, Mistake Of Spider Cam