विज्ञापन

Champions Trophy: छतों पर स्नाइपर्स, 10 हजार कैमरे, 20 हजार सुरक्षा कर्मी... चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान ने किए हैं सुरक्षा के ऐसे इंतजाम

Security arrangements for the Champions Trophy: लाहौर और रावलपिंडी में मैचों के दौरान 20 हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस ने प्रमुख मार्गों पर छतों पर स्नाइपर्स भी तैनात किए हैं.

Champions Trophy: छतों पर स्नाइपर्स, 10 हजार कैमरे, 20 हजार सुरक्षा कर्मी... चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान ने किए हैं सुरक्षा के ऐसे इंतजाम
Champions Trophy Security Measures: पाकिस्तान ने सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की है

पाकिस्तान 29 साल बाद किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 19 फरवरी बुधवार को जब कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे, तो इससे करीब तीन दशक बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की वापसी होगी. हालांकि, जब बात पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की बात आती है तो सुरक्षा सबसे बड़ी चिंताओं में से एक रही है. खासकर 2009 में श्रीलंका टीम के साथ जो हुआ उसके बाद से.

पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पड़ोसी देश की यात्रा करने से इंकार कर दिया. इसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करवाने का फैसला लिया गया. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा, जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में तीन अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाने हैं. ऐसे में पाकिस्तान ने अपनी तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, लाहौर और रावलपिंडी में मैचों के दौरान 20 हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस ने प्रमुख मार्गों पर छतों पर स्नाइपर्स भी तैनात किए हैं. रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान 18 वरिष्ठ अधिकारी, 54 डीएसपी, 135 इंस्पेक्टर, 1,200 अपर सबकार्डिनेट्स, 10,556 कांस्टेबल और 200 से अधिक महिला पुलिस अधिकारी सुरक्षा में तैनात होंगे.

सुरक्षा कर्मियों के अलावा, पीसीबी ने फैंस और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए विशेष चार्टर उड़ानों की भी व्यवस्था की है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान ये उड़ाने कराची, इस्लामाबाद और लाहौर के बीच होंगी, ताकि खिलाड़ियों और अन्य हाई-प्रोफाइल मेहमानों को कोई परेशानी ना हो.

रिपोर्टों की मानें तो इस दौरान 10,000 एआई-संचालित चेहरे की पहचान वाले कैमरों और अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की लगाए गए हैं और निगरानी को बढ़ा दिया गया है. सिर्फ कराची में ही 5,000 से अधिक पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति के लिए अतिरिक्त स्वाट यूनिट लगाई गई हैं.

वहीं अरब न्यूज पाकिस्तान के अनुसार, सिर्फ लाहौर में सुरक्षा बल के 8,000 कर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें 12 वरिष्ठ अधिकारी, 39 डीएसपी, 86 निरीक्षक, 6,673 कांस्टेबल और 700 ऊपरी अधीनस्थ शामिल हैं. महिला फैंस की मदद के लिए 129 महिला कांस्टेबल भी तैनात रहेंगी. रावलपिंडी स्टेडियम में 5,000 से अधिक पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे, जिनमें छह वरिष्ठ अधिकारी, 15 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर, 4,000 कांस्टेबल, 500 ऊपरी अधीनस्थ और 100 महिला सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे.

कराची में सुरक्षा उप महानिरीक्षक मकसूद अहमद ने कहा,"मेरी टीम और सभी संबंधित बलों के सभी सदस्य इसमें लगे हुए हैं और पुलिस की ओर से 5000 से अधिक पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा." "वे ट्रैफिक ड्यूटी, मार्ग सुरक्षा, स्थल सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और अन्य कर्तव्यों के साथ-साथ खुफिया जानकारी एकत्र करने और कार्यक्रम से पहले संचालन भी करेंगे."

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया? कौन जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, इन पांच धुरंधरों ने बताया कौन है सबसे मजबूत

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, PAK vs NZ Live: 29 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर होगा आसीसी टूर्नामेंट, जानें कितने बजे होगा टॉस, कहां देख पाएंगे लाइव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: