
Champions Trophy 2025 Final Winner Prediction: पाकिस्तान के पूर्व महान दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (Champions Trophy Final, IND vs NZ) को लेकर भविष्यवणी की है. वसीम ने उस टीम के बारे में बात की है जो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत सकती है. बता दें कि 9 मार्च को भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में होगा. टेन स्पोर्ट्स पर बात करते हुए 'स्विंग ऑफ सुल्तान' ने माना है कि यकीनन भारतीय टीम खिताब जीतने के लिए फेवरेट है लेकिन कीवी टीम को कम नहीं समझना होगा.
वसीम ने अपनी रखते हुए कहा, ठयह भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है. यकीनन भारत फेवरेट है लेकिन पक्षपात (favoritism) इतना नहीं होगा. 30-70 नहीं होगा. मेरा मानना है कि यह मैच 60-40 होगा. 60 भारत तो वहीं, 40 फीसदी कीवी टीम इस मैच को जीतने की दावेदार होगी. " वसीम अकरम ने आगे कहा कि, "मेरा इसलिए मानना है कि न्यूजीलैंड ने दुबई में खेला है और उन्हें पता है कि यहां कि परिस्थितियां क्या है. "
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने ये भी कहा कि, "न्यूजीलैंड के पास तीन स्पिनर्स भी हैं जो भारत के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. ऐसे में यह कहना कि भारत ही फाइनल जीत रहा है यह मुश्किल है."

Photo Credit: PTI
वहीं, दूसरी ओर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने माना है कि "न्यूजीलैंड की टीम एक ऐसी टीम है जो भारत को हरा सकती है. न्यूजीलैंड के सभी एरिया कवर हैं. उनके पास अच्छे बल्लेबाज हैं, स्पिन गेंदबाज शानदार हैं. केन विलियमसन जैसा बल्लेबाज हैं जो किसी भी पिच पर शतक लगाने का मद्दा रखता है. रचिन रविंद्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें भारत पसंद हैं और वो भी लंबी पारी खेलना पसंद करते हैं. रचिन और विलियमसन भी स्पिन अच्छी तरह से खेल लेते हैं. अब यदि भारत ने मैच में कोई गलती की तो न्यूजीलैंड पकड़ लेगी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं