विज्ञापन

40 साल से लोगों का दिल जीत रहा ये दिग्गज एक्टर, तीनों खान के साथ किया काम, पर्दे पर जब आता लोग भूल जाते लीड हीरो

यह एक्टर बीते 40 साल से हिंदी सिनेमा के दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. यह एक्टर अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका है. क्या आप इसे पहचान पाए?

40 साल से लोगों का दिल जीत रहा ये दिग्गज एक्टर, तीनों खान के साथ किया काम, पर्दे पर जब आता लोग भूल जाते लीड हीरो
winning hearts from last 40 years : 62 की उम्र में भी अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से छाया है ये सितारा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्हें दर्शक उनके नाम से नहीं, बल्कि उनके शानदार काम से जानते हैं. ये वो एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपनी अदायगी से दर्शकों पर लगातार इंप्रेशन जमाया है. हालांकि, यह कलाकार पर्दे पर बतौर एक्टर नहीं बल्कि कैरेक्टर रोल में सालों से अपनी अमिट छाप सिनेमा में छोड़ रहे हैं. इनमें से एक सितारा ऐसा भी है, जो हर किरदार में खुद को फिट करता है. गंभीर से गंभीर रोल में यह एक्टर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुका है. वहीं, जब बात आती है कॉमेडी किरदार की तो इसके क्या ही कहने. यह एक्टर बीते 40 साल से हिंदी सिनेमा के दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. यह एक्टर अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका है.

कौन है यह दिग्गज एक्टर?

दरअसल, बात कर रहे हैं वेटरन एक्टर सौरभ शुक्ला की. जी हां, वही जो जॉली एलएलबी में जज के रोल में छा चुके हैं. आज (5 मार्च) ही के दिन 1963 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्में सौरभ को कला विरासत में मिली है. उनके पेरेंट्स क्लासिकल संगीत में पारगंत थे. कहा जाता है कि सौरभ की मां जोगमाया शुक्ला भारतीय संगीत की पहली तबला वादक हैं. सौरभ 2 साल के थे जब उनका परिवार दिल्ली आ गया था. दिल्ली में पढ़ाई पूरी कर साल 1984 में एक्टर ने रंगमंच की दुनिया में कदम रख दिया था. एक्टर ने थिएटर कर पहचाई बनाई और 1991 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की प्रतिष्ठित 'द रिपोटोएर कंपनी' में जगह बनाई. सौरभ की एक्टिंग से फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के डायरेक्टर शेखर कपूर बहुत प्रभावित हुए और फिल्म बैंडिट क्वीन (1994) में उन्हें बड़ा ब्रेक दिया.

तीनों खान संग किया काम

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'सत्या' में 'कल्लू मामा' का रोल सौरभ शुक्ला ने ही किया था, जो आज भी पॉपुलर है. इसके बाद सौरभ ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक्टर ने ताल, बादशाह, आरक्षण, गुंडे, नायक, बर्फी, किक, ओएमजी और पीके जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. सौरभ शुक्ला अब 62 साल के हो चुके हैं. फिल्मों में उनका जलवा आज भी बरकरार है. सौरभ तीनों खान के साथ काम कर चुके हैं. सौरभ की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इसमें जॉली एलएलबी 3, आइडेंटिटी कार्ड, नो रूल्स फॉर फूल्स और मनोहर पांडे शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: