विज्ञापन

IND vs NZ: 'कोहली-रोहित के जाने से ...', शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के भविष्य को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Shoaib Akhtar On Indian Team Future: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाने वाला है, उससे पहले शोएब अख्तर ने एक खास बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.

IND vs NZ: 'कोहली-रोहित के जाने से  ...', शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के भविष्य को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
Shoaib Akhtar on Virat Kohli and Rohit Sharma: अख्तर के बयान ने मचाई खलबली

Shoaib Akhtar On Indian Team:  पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा (Shoaib Akhtar On Virat Kohli and Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है. अख्तर ने माना है कि कोहली और रोहित के रिटायरमेंट से टीम इंडिया में बहुत बड़ा फर्क आएगा. अख्तर ने कहा कि, "देखिए भारत की बेंच स्ट्रेंथ शानदार रही है. सचिन से लेकर गांगुली..द्रविड़ और फिर अब कोहली और रोहित ..मुझे लगता है कि जब कोहली और रोहित रिटायरमेंट लेंगे तो यकीनन इसका फर्क पड़ेगा. इन दोनों ने पिछले 10 साल तक जबरदस्त क्रिकेट खेलकर दी है. बाकी सारा बोझ उतारा है. जैसे 1990 से 2000 तक वसीम-वकार ने आपको मैच जीताकर दिए हैं. उसी तरह से पिछले 10 साल के दौरान कोहली और रोहित ने भारत को मैच जीताकर दिए हैं. 

अख्तर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट में वसीम और वकार ऐसे खिलाड़ी रहे थे. जो आपके लिए मैच जीतकर दिए थे. उसी तरह से रोहित और विराट कोहली ने भी यही किया है. 2011 से लेकर 2025 तक..मुझे लगता है कि जब ये दोनों खिलाड़ी खेल से अलग होंगे तो मुझे लगता है कि भारतीय टीम expose हो जाएगी". 

रावपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, "अभी बुमराह नहीं है चलो आप  शमी से गेंदबाजी कराकर और 4 स्पिनरों से गेंदबाजी कराकर आप मैच फंसा सकते हैं. भारत को पता है कि वनडे क्रिकेट कैसे खेलनी है. टीम इंडिया को पता है. भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का बड़ा मौका है. इस समय भारतीय क्रिकेट वनडे में सबसे ताकतवर टीम है. लेकिन बाद में जब कोहली और रोहित जाएंगे तो फिर भारतीय टीम की कमजोरी सामने आ जाएगी. बुमराह फिट न हुआ तो फिर भारत के लिए आगे बहुत मुश्किल होने वाला है. " (Shoaib Akhtar Prediction in Champions Trophy 2025 Winner)

बता दें कि 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाने वाला है. भारतीय टीम दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही है. अब ये देखना है कि क्या भारतीय टीम तीसरी बार खिताब जीतने में सफल हो पाएगी. आखिरी बार भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: