
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है, जहां 16 फरवरी को टीम इंडिया ने अपना पहला अभ्यास किया. टीम इंडिया को अभ्यास के पहले ही दिन बड़ा झटका लगा, क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ट्रेनिग के दौरान चोटिल हो गए थे. हार्दिक पांड्या के एक दमदार शॉट से ऋषभ पंत को घुटने में गेंद लगी. वह दर्द से कराह उठे लेकिन फिजियो कमलेश जैन ने उनका उपचार तुरंत किया. पांड्या नेट्स से निकलकर उनका हाल जानने पहुंचे. वैसे चोट गंभीर नहीं थी और पंत तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास के लिए आए. पहले दिन लगा कि पंत की चोट बड़ी नहीं है, लेकिन दूसरे अभ्यास में पंत को संघर्ष करते देखा गया.
ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर आई अपडेट
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रविवार को ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक पंड्या के शॉट पर घुटने पर चोट लगने के बाद ऋषभ पंत संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया. उन्होंने विकेटकीपिंग और फील्डिंग अभ्यास नहीं किया और जब वह बल्लेबाजी करने आए तो लय में भी नहीं दिखे.
ऋषभ पंत की चोट भारत के लिए झटका साबित हो सकती है. हालांकि, इससे प्लेइंग इलेवन का समीकरण बिगड़ेगा ऐसा नहीं लगता, क्योंकि मुख्य कोच गौतम गंभीर पहले ही कह चुके हैं कि केएल राहुल भारत के नंबर-एक विकेटकीपर चॉइस हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 की जीत के बाद गौतम गंभीर ने केएल राहुल को लेकर संकेत दिए थे वो ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे और ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है.
गौतम गंभीर ने कहा था,"राहुल अभी हमारा नंबर एक विकेटकीपर है और अभी मैं इतना ही कह सकता हूं. ऋषभ पंत को मौका मिलेगा लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हम दो विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते."
केएल राहुल कर रहे 'तैयारी'
फिनिशर की भूमिका के लिए तैयारी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच से पहले सोमवार को भारतीय टीम के दूसरे अभ्यास सत्र में अपने बड़े शॉट लगाने के कौशल पर काम किया. अपनी तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले राहुल ने आक्रामक शॉट खेलने पर ध्यान केंद्रित किया.
32 वर्षीय केएल राहुल अभ्यास के दौरान अधिक सक्रिय और पावर हिटिंग मानसिकता को अपनाते हुए दिखाई दिए. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 29 गेंद पर 40 रन की तेज पारी खेलने वाले राहुल को लगभग हर गेंद पर छक्के लगाने का अभ्यास करते हुए देखा गया. पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार राहुल की भूमिका अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण होगी जहां उन्हें शुरू से ही पारी को गति देने की जरूरत पड़ सकती है और उन्हें 'रेंज हिटिंग' का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता था.
कप्तान रोहित दिखे लय में
हालिया सीरीज में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने भी अपने आक्रामक खेल पर काम किया. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 87, 60 और 112 रन बनाकर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने शानदार ड्राइव तथा पुल सहित कई शानदार स्ट्रोक लगाए.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 119 रन की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी लय में दिखे. उन्होंने लेट कट और टच शॉट का अभ्यास किया. भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार विराट कोहली ने भी अपने कौशल को निखारने में समय बिताया. वह गेंद को बल्ले के बीच से और देर से खेलने की कोशिश करते हुए आत्मविश्वास से भरे दिखे.
सत्र की शुरुआत तीन टीम के बीच 'डायरेक्ट हिट' प्रतियोगिता से हुई. रोहित की अगुआई वाली टीम तीन में पंड्या, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और श्रेयस थे. भारतीय कप्तान के निर्णायक थ्रो के बाद टीम विजयी हुई. टीम एक में गिल, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर जबकि टीम दो में कुलदीप यादव, राहुल, हर्षित राणा और कोहली शामिल थे.
(भाषा से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: क्यों लाहौर स्टेडियम में नहीं लहराया भारतीय झंडा? अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया ये घटिया बहाना- रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले भारत को झटका, इस दिग्गज पर टूटा दुखों का पहाड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं