विज्ञापन

Champions Trophy 2025: "हम साल 2017 में भारत के सभी...", पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने खोले 2017 में खिताबी जीत के अहम राज़

Champions Trophy 2025: इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के मेगा मुकाबले में भारत 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगा

Champions Trophy 2025: "हम साल 2017 में भारत के सभी...", पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने खोले 2017 में खिताबी जीत के अहम राज़
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद
नई दिल्ली:

अब जबकि अगले कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला है, तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज खान (Sarfaraz Ahmed) ने साल 2017 में पाकिस्तान की खिताबी जीत के लम्हों को याद किया है. सरफराज ने कहा, 'आठ साल पहले टीम के अभियान की शुरुआत हार के साथ हुई थी, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों की मदद से टीम फिर से एक जुट हुई. और भारत के खिलाफ खिताबी टक्कर से पहले इन सीनियर खिलाड़ियों ने टीम के खिलाड़ियों को बहुत ही अहम संदेश दिया." सरफराज बोले, "भारत से ग्रुप स्टेज में हार के बाद हमारी गहन टीम मीटिंग हुई. हमारे कुछ सीनियर खिलाड़ियों जैसे शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज सभी ने अपनी सलाह दी. आपको अपने इर्द-गिर्द ऐसे लोगों की जरूरत होती है.उस दिन हमने अपनी मनोदशा में बदलाव किया. हार से मिली पीड़ा बहुत ही अच्छी साबित हुई.हमने टीम में कुछ बदलाव किए और इसने हमारा कॉन्फिडेंस बढ़ाने में  बहुत ही मदद की." लेकिन भारत से हारने के भारत ने दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई. 

पाकिस्तान पूर्व कप्तान बोले, "हम जानते थे कि हमने कुछ सर्वश्रेष्ठ टीमों को मात दी थी. हम भारत के पॉजिटिव-निगेटिव सभी पहलुओं से अच्छी तरफ वाकिफ थे. मैंने खिलाड़ियों को सहज होने और परिणाम की चिंता किए  बगैर अपना सौ फीसद देने को कहा. बाकी सब इतिहास है"

भारत ने बिगाड़ दिया था अभियान

साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के अभियान की शुरुआत स्तब्धकारी रही, जब भारत ने उसे पहले ही मैच में 124 रन से हरा दिया. इस मैच में रोहित शर्मा (91), शिखर  धवन (68) और विराट कोहली (81) का बल्ला खूब बोला, तो इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बखूबी काम को अंजाम दिया

पाकिस्तान ने भारत को दिया था जोरदार झटका

साल 2027 के संस्करण में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को तब जोरदार झटका दिया, जब खिताबी टक्कर में उन्होंने भारत को 130 रन से धो दिया था. तब पाकिस्तान 339 रनों के लक्ष्य का बचाव कर रहा था. और टीम इंडिया के बल्लेबाज इस लक्ष्य के सामने औंधे मुंह जमीं पर गिरे थे. यह साल 1992 विश्व कप और फिर साल 2009 में टी20 विश्व कप की खिताबी जीत के बाद पाकिस्तान का व्हाइट-बॉल में फॉर्मेट में तीसरा सर्वकालिक  सबसे बड़ी खिताबी जीत थी. 

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम फायदे में

जब बात फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप की आती है, तो भारत का पड़ोसी देश के खिलाफ रिकॉर्ड 8-0 का रहा है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान बाजी 3-2 से अपने पक्ष में करने में सफल रहा है. अब जब दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी, तो टीम इंडिया इस स्कोर को बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: