Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी को लेकर आईसीसी (ICC), पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच बातचीत किसी समाधान की ओर बढ़ती नहीं दिख रही है. उम्मीद की एक किरण तब दिखी जब पाकिस्तान बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल अपनाने पर सहमति जताई, जिसके तहत भारत के मैच दुबई में आयोजित किए जाएंगे, लेकिन कुछ शर्तों के साथ. हालांकि, भारतीय बोर्ड ने पाकिस्तान बोर्ड की उन 'शर्तों' को खारिज कर दिया है, जिसमें पीसीबी ने भारत में आयोजित होने वाले आईसीसी आयोजनों के लिए भी यही 'हाइब्रिड मॉडल' अपनाने को कहा था.
बीसीसीआई ने 'सुरक्षा चिंताओं' के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में अपनी टीम को भेजने से इनकार कर दिया है. द टेलीग्राफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने पीसीबी की मांग को खारिज करते हुए कहा कि भारत में आयोजित होने वाले आईसीसी आयोजनों के लिए हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाया जा सकता क्योंकि देश में कोई 'सुरक्षा खतरा' नहीं है.
"सूत्रों ने मंगलवार को टेलीग्राफ को बताया कि "बीसीसीआई ने इस संबंध में आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों को एक स्पष्ट संदेश भेजा है जिससे एक नया गतिरोध पैदा हो गया है. बीसीसीआई का तर्क सरल है - भारत में कोई सुरक्षा खतरा नहीं है और इसलिए इस तरह की व्यवस्था को स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं है."
भारत अगले दशक में कई आईसीसी इवेंट की मेज़बानी करने वाला है, जिसमें 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप शामिल है. 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में आयोजित होने वाले हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर क्या फैसला करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं