विज्ञापन

"मैंने पिच पर उन्हें पूरा परेशान किया, लेकिन उन्होंने...", पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने किया विराट के साथ घटना का खुलासा

Ind vs Pak: अबरार ने भारत के खिलाफ कोहली को शब्दों से परेशान करने में कसर नहीं छोड़ी. इस युवा ने बताया कि विराट क्यों बहुत स्पेशल हैं

"मैंने पिच पर उन्हें पूरा परेशान किया, लेकिन उन्होंने...", पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने किया विराट के साथ घटना का खुलासा
नई दिल्ली:

पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2024) में भारत के खिलाफ युवा पाकिस्तानी लेग स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) भले ही ज्यादा विकेट नहीं चटका सके, लेकिन गिल को एक खूबसूरत गेंद पर बोल्ड करने के बाद "आंखों से" खास स्टाइल में जश्न मनाने का उनका अंदाज दुनिया भर में वायरल हो गया. बहराहल, अब अबरार ने विराट कोहली के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के पलों को लेकर बहुत ही अहम खुलासा किया है. पिछले महीने 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने बिना आउट हुए पूरे सौ रन बनाए थे. उनकी इस नाबाद पारी से भारत ने पड़ोसी देश को छह विकेट से मात दी थी.

अबरार ने एक चैनल से बातचीत में कहा, 'दुबई में मेरा विराट कोहली गेंदबाजी करने का बचपन का सपना सच हो गया. यह बहुत ही चैलेंजिंग था और मैंने उन्हें अपनी ओर से परेशान करने की भी कोशिश की. मैंने उनसे अपने खिलाफ छक्का जड़ने को कहा, लेकिन कभी भी उन्होंने नाराजगी नहीं दिखाई. हम सभी जानते हैं कि वह एक महान बल्लेबाज हैं, लेकिन वह एक बेहतरीन इंसान भी हैं. मैच के बाद उन्होंने मुझे "वेल बोल्ड' कहा और इससे मेरा दिन बन गया.' 

अबरार भारत के खिलाफ अपना पहला और करियर का कुल आठवां वनडे मुकाबला खेल रहे थे. फेंके अपने दस ओवरों के कोटे में से 30 गेंद अबरार ने कोहली को फेंकीं और इन 30 गेंदों पर कोहली ने 16 रन बनाए. वह अपने छोटे से करियर में अभी तक 15 विकेट चटका चुके हैं. 

अबरार ने कोहली की फिटनेस की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं कोहली को आदर्श मानते हुए बड़ा हुआ हूं और अंडर-19 के दिनों में मैं साथी खिलाड़ियों से कहा करता था कि एक दिन में विराट को बॉलिंग करूंगा. उनकी फिटनेस बहुत ही असाधारण है. जिस तरह वह विकेटों के बीच दौड़ते हैं, वह बहुत ही आकर्षक है और यह बात उन्हें एक शानदार क्रिकेटर बनाती है."

वहीं, गिल को आउट करने के बाद जश्न मनाने की खास स्टाइल पर अबरार ने कहा, 'यह मेरी स्टाइल है और इसमें मुझे कुछ भी गलत नजर नहीं आता. किसी भी अधिकारी ने मुझसे नहीं कहा कि मैंने कुछ गलत किया है. लेकिन फिर भी अगर इसने किसी को आहत किया है, तो मैं इसके लिए माफी चाहता हूं. किसी को आहत करने का मेरा कोई इरादा नहीं था.'


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: