विज्ञापन

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ब्रैड हैडिन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल

Brad Haddin predicts Champions Trophy 2025 Final prediction, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दो टीम कौन सी होगी जो फाइनल में पहुंचेगी.

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ब्रैड हैडिन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल
Brad Haddin predicts Champions Trophy 2025 Finalist

Champions Trophy 2025 Final Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के आगाज के साथ ही भविष्यवाणियों का भी दौर शुरू हो चुका है. कई दिग्गज चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी की है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हैडिन (Brad Haddin) ने ऐसी दो टीमों के नाम बताएं हैं जो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल सकती है. पॉडकास्ट (willowtalkpodcast  पर बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भविष्यवाणी की है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर हैडिन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनलिस्ट टीम के तौर पर चुना है. 

विकेटकीपर ब्रैड हैडिन को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम जाएगी .बता दें कि ग्रुप ए में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की है. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हरा दिया है. वहीं, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेलने वाली है. 

चैंपियंस ट्रॉफी विजेता के इतिहास (ICC Champions Trophy Winners List 𝟭𝟵𝟵𝟴 - 𝟮𝟬𝟮𝟱) की बात करें तो भारत ने दो बार खिताब जीता है. भारत ने पहली बार 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से जीता था तो वहीं, 2013 में दूसरी बार भारतीय टीम विजेता बनी था.  दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 2006 और 2009 में जीतने में सफलता हासिल की है. 

इसके अलावा साल 1998 में साउथ अफ्रीका खिताब जीतने में सफल रही थी. वेस्टइंडीज की टीम 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी थी. न्यूजीलैंड 2000 में, पाकिस्तान 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुका है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किया जा रहा है. भारतीय टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला दुबई में खेलने वाली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: