विज्ञापन

Champions Trophy 2025: आखिर इन 4 खिलाड़ियों की गलती क्या है, अनदेखी पर फैंस कर रहे जोर-शोर से चर्चा

Team India squad announced, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो कुछ खिलाड़ियों की अनदेखी फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चा का विषय बन गया

Champions Trophy 2025: आखिर इन 4 खिलाड़ियों की गलती क्या है, अनदेखी पर फैंस कर रहे जोर-शोर से चर्चा
फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चा करुण नायर को लेकर है
नई दिल्ली:

India Team announced:  अगले महीने फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (India Team) का ऐलान कर दिया गया है, तो इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों लिए भी टीम घोषित कर दी गई है. सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समान ही टीम रखी गई हैं. सिर्फ यही अंतर है कि अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में फिट नहीं होते हैं, तो फिर उनकी जगह हर्षित राणा (Harshit Rana) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे. लेकिन हम बात उन चार खिलाड़ियों की कर रहे हैं, जिनका चयन न होने से फैंस चर्चा कर रहे हैं और हैरानी भी जता रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें कौन हुआ अंदर, कौन बाहर

1. करुण नायर

सबसे ज्यादा बदनसीब खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से तूफान मचा देने वाले विदर्भ के लिए खेल रहे कप्तान करुण नायर की है. चयन की पूर्व संध्या पर नायर की अप्रत्यक्ष रूप से सिफारिश सचिन तेंदुलकर ने X पर पोस्ट कर दी है. भावुक फैन बातें कर रहे हैं, "क्या करुण नायर ने विजय हजारे ने इतिहास रचकर कोई गलती करती है?", "क्या नायर ने 9 मैचों में 6 बार नॉटआउट रहकर 752 के औसत से इतने ही रनों का रिकॉर्ड बनाकर कोई बड़ी गलती कर दी है?", "आखिर यह युवाओं को कैसा संदेश दे रहा है?", वगैरह-वगैरह

2. वरुण चक्रवर्ती की क्या गलती है?

जितनी बातें फैंस  करुण नायर को लेकर कर रहे हैं, उतनी ही चर्चा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के बारे में पूर्व दिग्गज तक कर रहे हैं. फिर फैंस की तो बात ही छोड़ दें. इसकी वजह भी चक्रवर्ती की गेंदबाजी में हालिया समय में गजब का सुधार, उनकी फिटनेस और सबसे ऊपर विजय हजारे में उनका प्रदर्शन है. घरेलू वनडे टीम में वरुण चक्रवर्ती लेफ्टी अर्शदीप के बाद टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. चक्रवर्ती ने 6 मैचों में फेंके 50.1 ओवरों में 18 विकेट चटकाए, जबकि अर्शदीप के 20 विके हैं. यही नहीं मैच में 5 विकेट चटकाने का कारनामा वरुण ने दो बार किया. इसके बावजूद उनका चयन न होना फैंस और दिग्गजों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

3. नीतीश रेड्डी रिजर्व के लायक भी नहीं?

फैंस कह रहे हैं, "इतने गजब खिलाड़ी को टीम से बाहर कैसे रखा जा सकता है?', हाल ही में अगर किसी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में दम दिखाकर सबसे ज्यादा फैंस का दिल लूटा, तो वह नीतीश रेड्डी ही थे. टी20 में आईपीएल और टीम इंडिया के लिए सभी ने उनकी बल्लेबाजी देखी है. और निश्चित तौर वह चैंपियंस ट्रॉफी में खासे उपयोगी साबित हो सकते थे. लेकिन सेलेक्टरों की सोच ऐसी रही कि इंग्लैंड के खिलाफ हर्षित राणा को तो रिजर्व खिलाड़ी बना दिया, लेकिन रेड्डी को इस लायक भी नहीं समझा. ऐसे में फैंस नीतीश के बारे में भी बात कर रहे हैं. 

4. संजू सैमसन के साथ इतनी सख्ती क्यों?

पिछले दिनों संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे में खेली गई टी20 सीरीज में चार पारियों में दो शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया था. जिस अंदाज में उन्होंने शतक जड़े थे, उसे देखकर सभी वाह-वाह कर उठे थे. संजू सैमसन पिछले दिनों इस वजह से चर्चा में थे क्योंकि उन्होंने घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम के शिविर में नहीं पहुंचे, तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. फैंस बातें कर रहे हैं, "अगर संजू को सिर्फ इसी वजह से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, तो यह सख्ती बिल्कुल भी सही नहीं है. गावस्कर तक ने पठान के साथ स्टार-स्पोर्ट्स पर संजू को अपनी टीम में जगह देते हुआ कहा था, "जिस बल्लेबाज ने चार टी20 मैचों में दो शतक बनाए हों, उसे कैसे बाहर रखा जा सकता है."

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज शेड्यूल

  •     पहला वनडे, 06 फरवरी, गुरूवार, नागपुर, दोपहर 1:30 बजे
  •     दूसरा वनडे, 09 फरवरी, गुरूवार, कट्टक, दोपहर 1:30 बजे
  •     तीसरा वनडे, 12 फरवरी, अहमदाबाद, दोपहर 1:30   बजे

 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

  •     20 फरवरी, गुरूवार, बनाम बांग्लादेश, दोपहर 2:30 बजे
  •     23 फरवरी, रविवार,  बनाम पाकिस्तान, दोपहर 2:30 बजे
  •     2 मार्च, रविवार, बनाम न्यूजीलैंड, दोपहर 2:30 बजे  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com