
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन दिए थे वहाब रियाज ने
भारत के खिलाफ मैच के 46वें ओवर में रियाज हुए थे चोटिल
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुमान रईस की पाक टीम में एंट्री
भारत के खिलाफ बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच में गेंदबाजी के दौरान 46वें ओवर में रियाज का टखना चोटिल हुआ. स्कैन में रियाज के टखने के जोड़ों में समस्या की पुष्टि हुई है. उन्हें इस चोट से उबरने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा.
चोटिल रियाज के स्थान पर नए खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति से आधिकारिक रूप से अनुरोध किया था. रियाज को लाहौर वापस भेज दिया गया है.
पाकिस्तान का मुकाबला बुधवार शाम छह बजे से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है. इस मैच के लिए रियाज के स्थान पर शामिल होने वाले रईस ने अब तक टी-20 मैचों में भी पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व किया है. वह इस मैच से अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं.
इनपुट: आईएएनएस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं